लाइव अपडेट
मई के पहले सप्ताह तक लोगों को मिलेगी गर्मी से
देश के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिस कारण बिहार, झारखंड, यूपी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी कुछ इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा, तो कुछ इलाकों में बारिश भी होगी. जबकि गुरुवार को तेज हवा के साथ दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद फिर आसमान साफ हो जाएगा, लेकिन मई के पहले सप्ताह में भी अधिक गर्मी नहीं पड़ेगी और तापमान भी 40 डिग्री से नीचे ही रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं.
झारखंड के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ होगी बारिश
झारखंड के कई हिस्सों में आज दो से तीन घंटे के अंदर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज गोड्डा, गिरिडीह, पलामू, खूंटी तथा रांची जिलों के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश हो सकती है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी. वहीं, मौसम विभाग ने कई हिस्सों में वज्रपात के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
बिहार में आज भी बारिश के आसार
बिहार, झारखंड और यूपी समेत देश के कई हिस्सों में लगातार पिछले सप्ताह से बारिश हो रही है. बिहार और झारखंड में बुधवार को भी बारिश के आसार है. आइएमडी, पटना के मुताबिक अधिकतम तापमान की मूल वजह पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. पुरवैया हवा के चलते मौसम में नमी अधिक है. इसकी वजह से तीस अप्रैल तक बिहार-झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने का संभावना बनी हुई है. पटना में सामान्य से सात डिग्री कम 29.8 गया में सामान्य से आठ डिग्री कम 31.5, भागलपुर में सामान्य से 11 डिग्री नीचे 27.9 व पूर्णिया में सामान्य से दस डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
झारखंड में वज्रपात से छह लोगों की मौत
मौसम ने मंगलवार को पूरे झारखंड में कहर बरपाया. कई स्थानों पर गरज और बारिश के साथ वज्रपात भी हुआ. इस दौरान रांची में वज्रपात से दो लोगों की मौत गयी. वहीं, गुमला में दो, रामगढ़ में एक तथा गढ़वा में एक की मौत हो गयी है. मौसम विभाग ने पूर्व में ही कई जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात और बारिश का पुर्वानुमान किया था. इधर, रांची में मंगलवार को 14 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में करीब 80 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
आज भी बारिश के आसार, छपरा, भागलपुर और फारबिसगंज में तापमान 20 डिग्री पहुंचा
बिहार में बुधवार को भी बारिश के आसार हैं. बारिश पूरे प्रदेश में कहीं भी हो सकती है़. इधर, प्रदेश में अधिकतम तापमान लगातार गिरता जा रहा है़. प्रदेश में छपरा, भागलपुर, फॉर्बिसगंज में मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह प्रदेश में सबसे कम और सामान्य तापमान से करीब 15-18 डिग्री सेल्सियस कम है़. आइएमडी पटना के मुताबिक अधिकतम तापमान की मूल वजह पूरे प्रदेश में हो रही बारिश है. पुरवैया हवा के चलते मौसम में नमी अधिक है़. इसकी वजह से तीस अप्रैल तक अभी और बारिश होने का पुख्ता पूर्वानुमान है़.
मंगलवार को इन जिलों में हुई बारिश
बिहार में मंगलवार को दिन में गलगलिया, तैयबपुर में 50-50 मिलीमीटर, बिहारशरीफ, ठाकुरगंज, मोरवा/तेजपुर में 40-40 मिलीमीटर, खगड़िया, बरहिया, लखीसराय, बहादुरगंज, जगदहा में 30-30 मिलीमीटर, अररिया, समस्तीपुर कनाल और अन्य करीब दस आधा दर्जन अन्य इलाकों में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जहां तक उच्चतम तापमान का सवाल है, पटना में सामान्य से सात डिग्री कम 29.8, गया में सामान्य से आठ डिग्री कम 31.5, भागलपुर में सामान्य से 11 डिग्री नीचे 27.9 और पूर्णिया में सामान्य से दस डिग्री नीचे 25 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले में कई जगहों पर 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इन दिनों प्रदेश भर में रात का तापमान भी सामान्य से काफी कम चल रहा है़.
गुमला में वज्रपात होने से दो युवतियों की मौत
झारखंड में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है. मंगलवार को तेज हवा के बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मेघगर्जन के साथ वज्रपात और आंधी चली. आज भी तेज हवा चल रही है. आसमान में बादल छाए हुए है. तेज हवाओं के कारण बिजली भी आती-जाती रही. झारखंड की राजधानी रांची समेत कई शहरों में आज बारिश होने की संभावना है, इधर गुमला में वज्रपात होने से दो युवतियों की मौत हो गयी है, जबकि वज्रपात होने से एक वृद्ध गम्भीर रूप से झुलस गया है.वृद्ध का इलाज चल रहा है.
30 अप्रैल और एक मई को देश के कई हिस्सों में होगी बारिश
30 अप्रैल व एक मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य व दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. दो मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिणी जिलों में और तीन मई को राज्य के दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात व हल्की बारिश हो सकती है.
इस साल मानसून रहेगा सामान्य
इस साल मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. विभाग ने बताया कि इस बार जून और जुलाई माह में सामान्य से कम बारिश होगी.
झारखंड: बारिश की संभावना
Jharkhand Weather Forecast झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बादल गया है. मौसम विभाग का अनुमान है की एक मई तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होने की संभावना है. दो और तीन मई को भी मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 29 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है.
यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार के कई हिस्सों में 30 अप्रैल से 2 मई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. बता दें, पिछले दिनों यूपी-बिहार में हुई तेज बारिश के कारण जान-माल की काफी क्षति हुई है.
दिल्ली में मौसम का हाल
प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र, दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर बारिश होने की संभावना है.
प्रदूषण स्तर में सुधार
दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर लगातार कई दिनों की हवा और बारिश से अच्छी श्रेणी में पहुंच गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा सामान्य जबकि शेष शहरों की हवा अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई.
वेस्ट बंगाल : आंधी के साथ बारिश
पश्चिम बंगाल के कई शहरों में आंधी के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे की संभावना है. यहां अलीपुरद्वार, बांकुरा, वर्धमान, बीरभूम, दार्जीलिंग, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, कोलकाता समेत कई इलाकों में बारिश के साथ आंधी की भी संभावना है.
भीगेंगे महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक
दक्षिणी अंडमान में 30 अप्रैल को समुद्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं बंगाल की खाड़ी में 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाएं दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम के बनने के चलते अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक सहित आसपास के इलाकों में 29 अप्रैल और एक मई को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी अनुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तरी पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा उत्तरी हरियाणा में एक-दो स्थानों पर वर्षा के आसार हैं.