19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast,Updates: बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों में प्री-मॉनसून ने दी दस्तक, जानिए कहां किया है मौसम विभाग ने सतर्क

Weather News, Forecast, Temperature, Rain, Thunderstorm Live updates: वर्ष 2013 और 14 को छोड़ दिया जाये, तो पिछले 10-12 सालों में मई माह में होने वाली बारिश के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त हो गये हैं. अनुमान है कि इस वर्ष औसत से ज्यादा बारिश होगी. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान समेत आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसी तरह बिहार से लेकर तमिलनाडु तक ट्रफ बना हुआ है. स्काइवेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पिछले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर और आसपास के भागों में लू जैसी स्थितियां देखने को मिलीं, क्योंकि इन भागों में तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच गया।

अगले 48 घंटों में श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक और भंवर (चक्रवाती परिसंचरण) के संकेत मिल रहे हैं जिसका प्रभाव आस - पास के क्षेत्रों पर पड़ेगा.

अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी पर पिछले कुछ दिनों से बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है। हालांकि, एक ही क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण जारी है.

झारखंड के इन जिलों में वज्रपात की संभावना

झारखंड के गुमला,सिमडेगा, लोहरदगा, पुर्वी -सिंहभूम, पश्चिमी -सिंहभूम बोकारो ,धनबाद, रांची, और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मेघ-गर्जना के साथ आंधी और वज्रपात के साथ ओले पड़ने की भी संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.

देहरादून में ओलावृष्टि की चेतावनी

देहरादून में एक सप्ताह से चल रहे बारिश और ओलावृष्टि के सिलसिले के बाद मौसम विभाग ने अब 10 मई से फिर मौसम के करवट बदलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. वहीं, आज शुक्रवार को मौसाफ साफ बना हुआ है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की संभावना

बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के अवशेष के रूप में चक्रवाती परिसंचरण जारी है। चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक ताजा भंवर अगले 48 घंटों में बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में बनने की संभावना है। इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव के तहत, 11 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण की संभावना है।

प्री-मॉनसून गतिविधियों से फसल की क्षति

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र प्री-मॉनसून गतिविधियाँ चल रही हैं. पिछले 72 घंटों के दौरान, बिहार और उत्तर प्रदेश में तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि की गतिविधियों के साथ भारी बारिश हो रही है.जिसके कारण कई जगहों पर फसल की क्षति के साथ-साथ संपत्ति को भी नुकसान हुआ है. पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भी मध्यम से भारी गरज के साथ बौछारें पड़ीं. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में वर्षा की तीव्रता तुलनात्मक रूप से कम रही.

झारखंड के सिमडेगा में बदलेगा मौसम का मिजाज

झारखंड के सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जना होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

झारखंड के इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना

झारखंड के खूंटी, सरायकेला - खरसावां, पुर्वी- सिंहभूम, पश्चिमी -सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जना होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

रांची,गुमला व लोहरदगा में मेघ-गर्जना की संभावना

झारखंड के गुमला,लोहरदगा, और रांची जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जना होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

पिछले 72 घंटों के दौरान तीव्र प्री-मॉनसून गतिविधियाँ

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र प्री-मॉनसून गतिविधियाँ चल रही हैं. पिछले 72 घंटों के दौरान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूककर तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि की गतिविधियों के साथ भारी बारिश हो रही है.

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

स्काइमेटवेदर के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. विदर्भ से तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ बनी हुई है. दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है.

स्काइमेटवेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में विशेष रूप से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बिहार के पूर्वी भागों, केरल के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही है बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में हाल के दिनों से हो रही बारिश का कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है.अभी कुछ दिनों तक बिहार के कई इलाकों में इसका असर देखा जाएगा.कई इलाकों में लगातार रुक-रुककर बारिश जारी है.

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र प्री-मॉनसून गतिविधियाँ चल रही हैं. पिछले 72 घंटों के दौरान, बिहार और उत्तर प्रदेश में तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि की गतिविधियों के साथ भारी बारिश हुई. प्री-मॉनसून की इन गतिविधियों से फसल की क्षति के साथ-साथ संपत्ति को भी नुकसान हुआ है. पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भी मध्यम से भारी गरज के साथ बौछारें पड़ीं.

बिहार में वज्रपात से मारे गये लोगों को 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की वजह से राज्यभर में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. वज्रपात के कारण नवादा में एक और भागलपुर में एक बच्ची की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

इन जगहों में हो सकती है बारिश

स्काइवेदर के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

झारखंड : 10 मई तक ऐसा रहेगा राज्य का मौसम

झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 10 दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है की 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

आज भी मध्यम बारिश की संभावना

सबौर में आज और कल मध्यम बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को अपराह्न आंधी के साथ मूसलधार बारिश हुई. लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ 41 एमएम बारिश हुई. शुक्रवार को भी 10 एमएम बारिश होने की संभावना है. बीएयू के मौसम विशेषज्ञ के अनुसार हवा की गति व दिशा बदलने पर ही वर्षा पर विराम लग सकता है. वर्ष 2013 व 14 को छोड़ दिया जाये, तो पिछले 10-12 सालों में मई माह में होने वाली बारिश के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त हो गये हैं. अनुमान है कि इस वर्ष औसत से ज्यादा बारिश होगी. बारिश से खेतों में लगी सब्जी सहित अन्य फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. गुरुवार को आसपास का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 85 प्रतिशत व उत्तरी पूर्वी हवा औसतन 8.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. मई अब तक 95.8 एमएम बारिश हुई है.

झमाझम बारिश के बीच वैशाख में पड़ रही उमस भरी गर्मी

बिहार में पिछले साल फोनी तूफान और इस साल मई माह को चक्रवातों ने घेर रखा है. प्री मानूसन की रिकार्ड बारिश ने मई माह की तपिश भरी गर्मी को ऊमस भरी गर्मी में तब्दील कर दिया है. ठंडी पुरवैया हवा के बीच लोगों के धूप में निकलते ही पसीने से तरबतर होना पड़ रहा है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से चौबीस घंटे में एक बार पटना शहर में झमाझम बारिश हो रही है.गुरुवार को ही लें बारह बजे तक आसमान साफ दिखा. चटक धूप निकली थी. हवा भी करीब-करीब महसूस न होने जैसी थी.

झारखंड : 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा.

झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 10 दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है की 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

इन जगहों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ेगा. कुछ हिस्सों में लू जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं.

आंधी और बारिश के दौरान दीवार ढहने से एक की मौत

भागलपुर में गुरुवार को हुए तेज आंधी और बारिश की वजह से जिला में काफी नुकसान हुआ है. कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक गांव स्थित नया टोला में तेज आंधी और बारिश के दौरान एक पुराने और कमजोर हो चुके मकान का रेलिंग टूट कर गिर गया. भारी भरकम रेलिंग घर के नीचे किनारे मौजूद अवधेश मंडल की झोपड़ी पर जा गिरा. जिससे झोपड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बारिश और आंधी की वजह से घर के सारे सदस्य झोपड़ी में ही थी. जिसमें अधिकांश लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. पर रेलिंग के अवशेष के नीचे दबने से 55 वर्षीय अवधेश मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें