Delhi Weather Update: दिल्ली में 12 घंटे से हो रही बारिश, जानिए देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली में शनिवार को बारह घंटे से हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या के उत्पन्न हो गई है.

By Samir Kumar | October 8, 2022 11:05 PM
an image

Delhi Weather Update: दिल्ली में शनिवार को बारह घंटे से हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या के उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से ही रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश के कारण कई इलाकों का तापमान गिरा है.

जानिए उत्तर भारत के राज्यों के मौसम का हाल

इधर, उत्तर भारत के कई इलाकों में भी पिछले 3 से 4 दिनों से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल समेत कई राज्यों में 12 अक्टूबर तक बारिश के आसार जताए गए हैं. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी और उत्तराखंड में 8-12 अक्टूबर, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 8-9 अक्टूबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8, 9, 10 एवं 12 अक्टूबर को, पूर्वी मध्य प्रदेश में 11 व 12 अक्टूबर को हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं. वहीं, 8 और 9 अक्टूबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात में 8 से 10 अक्टूबर, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में 8 एवं 9 अक्टूबर, मराठवाड़ा में 9 अक्टूबर, तमिलनाडू, पुडुचेरी में 8 से 12, नॉर्थ इंटिरियर कर्नाटक में 9 एवं 10, दक्षिण इंटिरियर कर्नाटक में 9-11 और केरल में 9 एवं 10 अक्टूबर को बारिश के आसार हैं.

उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी के कारण लापता पर्वतारोहियों की तलाश बाधित

इधर, उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा चोटी के पास मंगलवार को हुए हिमस्खलन के बाद अब भी लापता 3 पर्वतारोहियों की तलाश का प्रयास शुक्रवार को भारी बर्फबारी के कारण बाधित हो गया. फिलहाल शनिवार तक 7 पर्वतारोहियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. एनआईएम के 29 पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय 4 अक्टूबर को 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. अभी तक एनआईएम के अनुसार, 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि, 3 अब भी लापता हैं.

Also Read: Nirmala Sitharaman:सब्जी मंडी पहुंची निर्मला सीतारमण, स्ट्रीट वेंडर से सब्जियां खरीदने का VIDEO किया शेयर

Exit mobile version