18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में मकर संक्रांति तक होगी बारिश-वज्रपात और ओलावृष्टि, बढ़ेगी ठिठुरन

Weather Update: मौसम लगातार करवट ले रहा है. बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में मकर संक्रांति तक होगी बारिश-वज्रपात और ओलावृष्टि, बढ़ेगी ठिठुरन. मौसम विभाग के पूर्वानुमान का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें...

Weather Update: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) तक बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मंगलवार (11 जनवरी 2022) से कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू होगा. बारिश के साथ-साथ वज्रपात, ओलावृष्टि भी होगी. इसके साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को यह पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम विभाग (Weather Department) ने जो पूर्वानुमान (Weather Forecast) जाहिर किया है, उसमें बताया है कि आगामी 4-5 दिनों में तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. बिजली कड़केगी. वज्रपात होने की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. 12 जनवरी को तेलंगाना में भारी वर्षा (Heavy Rain) होगी. 13 जनवरी को आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में कहीं-कहीं 13 जनवरी को भारी वर्षा होगी.

मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट (Weather Latest Update) में यह भी कहा है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक रात और सुबह में घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहेगा. उत्तरी राजस्थान भी अगले तीन दिन तक कोहरे की चादर में लिपटा रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ सिक्किम और ओड़िशा में 14 जनवरी तक बारिश जारी रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने ओड़िशा में 11 और 13 जनवरी (Odisha Weather 11 January) को कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. ज्ञात हो कि पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम के ताजा पूर्वानुमान में आईएमडी (IMD Weather Forecast) ने कहा है कि 11 जनवरी (Weather Today 11 January 2022) से देश के पूर्वी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आ सकता है. इसके असर से मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार हैं.

Also Read: Weather Alert: झारखंड, बंगाल समेत 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन
बिहार, झारखंड, बंगाल के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार (Bihar Weather Update) के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड (Jharkhand Weather Today 11 January 2022) के लिए भी 11 से 13 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसका अर्थ यह है कि इन तीन दिनों में मौसम की गंभीर स्थिति रहेगी. मौसम बहुत खराब रहेगा. हालांकि दिल्ली के लिए राहत की बात है कि 11 से 17 जनवरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बारिश नहीं होगी. हालांकि, शाम को दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर (Cold Wave in Delhi) चल सकती है.

ओड़िशा के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने ओड़िशा के लिए अलग से दो दिन (11 से 12 जनवरी 2022) के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. कहा है कि ओड़िशा में 11 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट, येलो अलर्ट का अगला चरण होता है. यानी बेहद खराब मौसम की चेतावनी. IMD ने भारी बारिश की आशंका की वजह से ओड़िशा में ऑरेंज अलर्ट या ऑरेंज वार्निंग (Orange Warning for Odisha) जारी की है. छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी को ओले गिर सकते हैं और अच्छी-खासी बारिश भी हो सकती है.

कमजोर पड़ेगी बारिश

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में तेज के बारिश कमजोर पड़ने की बात मौसम विभाग ने कही है. आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब और दिल्ली में दो दिन से भारी बारिश जारी थी. वो अब थम जायेगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दो-तीन दिन तक बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई. दिल्ली में अब बारिश का दौर थम जायेगा. बारिश की वजह से एक अच्छी बात यह हुई कि दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में काफी सुधार हुआ है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें