Weather Forecast: गुजरात में लू का अलर्ट, उत्तर भारत में और बढ़ेगा पारा, जानें आपके शहर में मौसम का हाल
Weather Forecast: मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ कई राज्यों में हीट वेब की शुरू हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुजरात में दो दिनों तक लू चलेगा. दिल्ली में भी तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. जबकि, झारखंड और यूपी में मौसम लगातार शुष्क नजर आ रहा है.
Weather Forecast: मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ अभी से ही कई राज्यों में हीट वेब (Heat Wave) की आहट सुनाई देने लगी है. सबसे ज्यादा परेशानी गुजरात के लोगों को हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, गुजरात के लोगों को और दो दिनों तक लू (Loo) का सामना करना पड़ेगा. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री के तक पहुंच सकता है. जबकि, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहने के आसार हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. होली के आने तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि आज दिनभर दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं.
यूपी के मौसम का हाल: गर्मी का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है. यूपी में मौसम लगातार शुष्क नजर आ रहा है. प्रदेश में पारा चढ़ने और तेज धूप निकलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात करें तो इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.
राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी: मौसम के बदलाव से राजस्थान भी बेहाल है. सूरज की तेज तपिश से लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, आगामी दिनों में राजस्थान में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, आज यानी 16 मार्च और 17 मार्च को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं लू चलने का भी अनुमान है.
शुष्क रहेगा झारखंड का मौसम: झारखंड में फिलहाल बारिश के कोई हालात नहीं हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, हवा में नमी नहीं है जिसकी वजह बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. होली तक के मौसम की बात करें तो मौसम शुष्क बना रहेगा और आगे दो से चार दिनों में तीन-चार डिग्री तापमान बढ़ सकता है.
Also Read: वन रैंक वन पेंशन पर Supreme Court आज सुनाएगा फैसला, केंद्र के फॉर्मूले के खिलाफ उठे थे सवाल
Posted by: Pritish Sahay