11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Updates: 9 राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, पारा जा सकता है 45 के पार, स्कूल-कॉलेज बंद

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दो दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. IMD के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है.

Weather Updates: अप्रैल महीना अभी आधा ही बीता है लेकिन देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी शुरू हो गई है. कई राज्यों में तो पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग ने बिहार, बंगाल और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में हीट वेव का अनुमान जताया है. सोमवार को पंजाब और हरियाणा में हीट वेब की स्थित बनी रही. भीषण गर्मी के के कारण कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

कई राज्यों में लू की स्थिति: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दो दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है.

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में स्कूल-कॉलेज बंद: भीषण गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल में स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर राज्य में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय एक सप्ताह यानी 23 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. भीषण गर्मी के कारण कोलकाता के कई स्कूल ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. त्रिपुरा में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती गर्मी के कारण राज्य के सभी सरकारी स्कूल 18 से 23 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को ही इसकी घोषणा कर दी थी. वहीं, स्कूल बंद होने से पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

Also Read: सूडान में सेना और अर्धसैनिकों के बीच जंग में 180 लोगों की मौत, 1800 से ज्यादा घायल, भारत ने जारी की चेतावनी

कब होगी बारिश: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर आज यानी मंगलवार से दिखाई देना शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें