एक बार फिर देश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडराने लगा है जिसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. शुक्रवार को विभाग ने इस बाबत ट्वीट किया और कहा कि अगले 36 घंटों में ‘बिपरजॉय’ और भी भयानक रूप ले सकता है. इसके बाद यह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर गोवा, कर्नाटक, उत्तरी केरल के तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान यहां तूफान व तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि बिपरजॉय अगले 36 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है. यही नहीं अगले दो दिनों में ये उत्तर से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
मौसम विभाग की मानें तो, आठ जून को खतरनाक चक्रवाती तूफान रात 11:30 बजे गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण में और मुंबई से 870 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित था. मौसम विभाग ने अपने ट्विटर वॉल पर एक ट्वीट किया और बताया कि बिपरजॉय अगले 36 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है.
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. यह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे इसका रूप विकराल होने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दो दिनों के दौरान यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ जाएगा. इस तूफान की चपेट में उत्तर केरल, कर्नाटक, गोवा के तटीय इलाके के आने की संभावना है. वहीं, एक रिपोर्ट की माने तो इस चक्रवात के कारण सौराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में 9 से 11 जून के बीच हल्की बारिश हो सकती है.
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी भी दी गयी है.