Weather Updates: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Updates : झारखंड में आसमान साफ होते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान गिरा ही रहेगा. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | January 21, 2024 2:06 PM

कब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल #weatherupdate

दिल्ली में रविवार को मौसम के औसत से तीन डिग्री नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रविवार को मुख्यत: आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. कश्मीर में रविवार को शुष्क और शीत लहर की स्थिति बनी रही. एक दिन की राहत के बाद घाटी में ज्यादातर स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट आई. स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. इस बीच लोग ठंड के जाने का वेट कर रहा हूं. जानें मौसम का हाल

Also Read: Weather Updates : कब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Next Article

Exit mobile version