Weather Forecast: 8-9 अक्टूबर को होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 10 से ज्यादा राज्यों में अलर्ट, जानें बिहार-झारखंड समेत देश भर का मौसम
Weather Forecast: दुर्गा पूजा के दौरान कई राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है.
Weather Forecast: भारत के कई राज्यों में मानसून की विदाई होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है. झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई और राज्यों में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी इन राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 8 और 9 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि बारिश दुर्गा पूजा में खलल डाल सकती है. 8 और 9 अक्टूबर को भी मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड-राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. अब जब दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं ऐसे में बारिश का सिलसिला जारी रहती है दुर्गा पूजा का सारा मजा किरकिरा हो सकता है. एक नजर डालते है आज किन राज्यों में बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में बढ़ी गर्मी (Delhi Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 10 दिनों के दिल्ली में गर्मी का प्रकोप रहेगा. इसके बाद ठंड की शुरुआत होगी. IMD ने कहा है कि 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली में सुबह शाम के तापमान में बदलाव आना शुरू हो जाएगा.
मुंबई में अभी जारी है बारिश का सिलसिला (Mumbai Rain)
दुर्गा पूजा के दौरान मुंबई में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में बारिश का दौर जारी रह सकता है. सोमवार को मुंबई के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रह सकती है.
राजस्थान के कई जगह हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना (Rajasthan Rain Today)
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आठ और नौ अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में बारिश (Rain Alert in West Bengal)
दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर दुर्गा पूजा के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई है. त्योहार के दौरान कोलकाता के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. नौ अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक कहीं कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि त्योहार के दौरान उत्तर पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बिहार में फिर शुरू होगा बारिश का दौर (Durga Puja Rain in Bihar)
बिहार में आज और कल बारिश से राहत मिलने के आसार है. लेकिन, दुर्गा पूजा के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी बंगाल और उसके आसपास के उत्तरी भागों के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जो समुद्र तल से औसतन 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला है. इसके प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों के बाद ही बिहार में बारिश की संभावना दिख रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आज बिहार के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है.
दुर्गा पूजा में झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand in Durga Puja)
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में बारिश की संभावना है. राजधानी रांची में सोमवार को बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश से राहत के आसार नहीं है. एक दो दिन में कई इलाकों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
केरल के छह जिलों में आईएमडी ने जारी किया अलर्ट (IMD Orange Alert)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि राज्य भर में मध्यम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि तिरुवनंतपुरम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा और कोट्टायम जिलों के कुछ हिस्सों में पांच से 15 मिलीमीटर प्रति घंटे की हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने का भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है.
आज पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम (Weather Updates Today)
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के बाद तेलंगाना, कोंकण, गोवा और छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.