लाइव अपडेट
बद्रीनाथ में अगले तीन दिनों तक लगातार हल्की बारिश
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में कल से लगातार अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.यहां का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री और अधिकतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में कल हीट वेब का अलर्ट
बिहार के मुजफ्फरपुर में आज भीषण गर्मी भरा दिन रहा.आज और कल के लिए यहां हीट वेब का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार कल भी यहां गर्मी अधिक ही रहेगी.कल तक मौसम का यही मिजाज रहेगा.यहां आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के देवघर का मौसम
झारखंड के देवघर में आज गर्मी बढ़ चुकी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल यहां मौसम करवट ले सकता है.कल आकाश में बादल छाए रहेंगे वहीं हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी कल चल सकती है.यहां आज का तापमान अधिकतम 38 डिग्री दर्ज किया गया है.
मुंबई में अगले 5 दिन बादल छाए
मुंबई में अगले 5 दिन बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान पूरे हफ्ते 31 डिग्री तक रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले सप्ताह में देश के तापमान में और वृद्धि होगी.
केरल में मानसून के पहुंचने में देर
इस बार केरल में मानसून के पहुंचने में देर होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के केरल तट तक पहुंचने में 5 जून तक का समय लग सकता है, वैसे हर मानसून का आगमन 1 जून तक हो जाता था.
बिहार के भागलपुर में धूप के बाद अब राहत
बिहार के भागलपुर में पिछले कुछ दिनों की भीषण गर्मी के बाद आज दोपहर बाद मौसम ने थोड़ी राहत दी है.दिन भर की कड़कती धूप के बाद बारिश की कुछ बूंदों ने राहत दी है.अभी यहां का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के पुर्णिया जिला में हल्के बादल छाए
बिहार के पुर्णिया जिला में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.दिन भर की तपती गर्मी के बाद अभी धूप थोड़ी हल्की हुई है.मौसम विभाग के अनुसार आज यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के गया में आज और कल हीट वेब
बिहार के गया में आज भीषण गर्मी का प्रकोप है.आज यहां हीट वेब का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार कल भी यहां गर्मी अधिक ही रहेगी.अगले 2 दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहेगा.यहां आज का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है.
दिल्ली के नरेला में आज गर्मी का प्रकोप
दिल्ली के नरेला में आज भीषण गर्मी का प्रकोप है. मौसम विभाग के अनुसार कल यहां गर्मी और अधिक रहेगी.अगले 2 दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहेगा.यहां आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में मौसम विभाग के द्वारा हीट अलर्ट जारी कर दिया गया है.दो दिनों से यहां गर्मी का प्रकोप जारी है.वहीं अगले तीन दिनों तक यहां हीट वेब का अलर्ट जारी है.यहां आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के दुमका में आज और कल का मौसम
झारखंड के दुमका में आज गर्मी बढ़ चुकी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल यहां मौसम करवट ले सकता है.कल आकाश में बादल छाए रहेंगे वहीं हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी कल चल सकती है.यहां आज का तापमान अधिकतम 38 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजस्थान के चुरू जिला में आज भीषण गर्मी
राजस्थान के चुरू जिला में आज भीषण गर्मी का प्रकोप है.मौसम विभाग के अनुसार कल यहां गर्मी और अधिक रहेगी.अगले 4 दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहेगा.यहां आज का तापमान 45 डिग्री मापा गया है.कल भी यहां का तापमान इसी प्रकार रहेगा.
दिल्ली में बरस रहा है आग
दिल्ली में दो दिनों से ग्रीष्म लहर जारी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामणि ने न्यूज एजेन्सी ANI को बताया कि दिल्ली के सभी हिस्सों में अभी तापमान 45-46 डिग्री है. भारत में राजस्थान,चूरू और पिलानी में देश का सर्वाधिक तापमान 47.6डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. दो दिनों से हम इस साल का सर्वाधिक तापमान देख रहे हैं.
28 मई के बाद से मिलेगी गर्मी से राहत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 28 मई से उत्तर में पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिसके बाद देश में ग्रीष्म लहर कम होना शुरू हो जाएगी और 29 मई से उत्तरी भारत के इलाकों को राहत मिलेगी जबकि मध्य भारत, महाराष्ट्र के आंतरिक इलाकों में ग्रीष्म लहर लंबे समय तक जारी रहेगी.
इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए 'रेड अलर्ट' जारी दी है. यह वार्निंग अगले दो दिन के लिए जारी की गई है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 'ऑरेंज' वार्निंग दी गई है.
28 मई से मिल सकती है गर्मी से राहत
लखनऊ में मौसम गर्म होने लगा है. दिन के साथ साथ रात भी गर्म होने लगी है. तापमान चढ़ता जा रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
देश के विभिन्न राज्यों में देर से पहुंचेगा मानसून
इस बार केरल में मानसून के पहुंचने में देर होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के केरल तट तक पहुंचने में 5 जून तक का समय लग सकता है. इसके अलावा मुंबई और कोलकाता में मानसून 10-11 जून तक पहुंचेगा. देश के अन्य भाग जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्ताह भर की देरी हो सकती है.
राजस्थन के बूंदी जिला में शुक्रवार तक हीट वेब का अलर्ट
राजस्थन के बूंदी जिला में हीट वेब का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है.अगले शुक्रवार तक यहां हीट वेब का अलर्ट जारी है.यहां आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्री-मानसून से तापमान में कमी आने की संभावना
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में भीषण गर्मी पड़ रही है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री रहा.यह इस साल का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अभी लू का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं 25 मई के बाद मौसम के बदलने की और प्री-मानसून एक्टिविटीज से तापमान में कमी आने की संभावना जताई गई है.
राज्य में गया सबसे गर्म, अधिकतम पारा 42.6 डिग्री
बिहार में गया रविवार को फिर हॉट सीट पर बैठा. दिन भर चली हीट वेव. ऊमस भरी गर्मी रही. बिजली भी बीच-बीच में दगा देती रही और आवाजाही लगी रही, जिससे लोग और भी परेशान रहे. मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक इस सप्ताह के 26 मई तक तापमान 44 डिग्री के पार जाने की संभावना है. रविवार को गया का मई महीने का अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को गया का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस ऊपर गया.
तापमान 44 डिग्री, 10 बजे तक सड़कों में सन्नाटा
मोहम्मदगंज : गर्मी का तेवर चरम पर है. तीन दिन से दिन का तापमान 44 डिग्री पहुंच जा रहा है. तापमान बढ़ने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. लॉकडाउन में छूट के कारण मोहम्मदगंज स्टेशन रोड में होटल खुल गये हैं. लेकिन गर्मी के कारण सन्नाटा पसरा है.
आज 40 डिग्री सेल्सियस के पार होगा तापमान
सूर्यगढ़ा : कड़ी धूप एवं गरमी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सूर्यगढ़ा एवं आसपास के इलाके में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले दो दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार होने से इलाका लू की चपेट में आ गया है. पिछले दो दिनों से गरमी की वजह से परेशानी बनी हुई है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाने के बाद अब कूलर-एसी भी जवाब देने लगा है.
Tweet
विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है. दक्षिण-पूर्वी हवा भी चलने के आसार हैं. ऐसे में 28 मई को मौसम का मिजाज बदल भी सकता है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. मई के अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी गड़ने के आसार हैं. तापमान 44 डिग्री भी पहुंच सकता है.
Tweet