Weather Forecast LIVE: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम ? जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE: एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है जिसके कारण वेदर चेंज हो सकता है. इधर झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दो दिनों के अंदर राजधानी रांची का तापमान 6.7 डिग्री तक घट गया. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Vyshnav Chandran | February 17, 2023 6:13 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE: एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है जिसके कारण वेदर चेंज हो सकता है. इधर झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दो दिनों के अंदर राजधानी रांची का तापमान 6.7 डिग्री तक घट गया. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 338 (बहुत खराब) श्रेणी में है.

तापमान सामान्य से ऊपर

स्काइमेट वेदर के अनुसार उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है.

बारिश और हिमपात की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

स्काइमेट वेदर के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है. बांग्लादेश के पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

पंजाब और हरियाणा में कैसा रहा मौसम

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर आज न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. इसी प्रकार लुधियाना में सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य के पटियाला में भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि, पठानकोट का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी न्यूनतम तापमान क्रमश: 10,12 और नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. जबकि, हिसार में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 12 डिग्री रहा. (भाषा)

दिल्ली में सामान्य से अधिक रहा न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में आज मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. (भाषा)

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मौसमी हलचल

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई. जबकि, देश के बाकी सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. बता दें रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और विदर्भ के एक या दो स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री या उससे कम नीचे रहा. वहीं हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ और जम्मू कश्मीर और गुजरात क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री या ज्यादा रहा.

झारखंड में बादल छाए रहने की उम्मीद

IMD के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि संताल परगना और कोल्हान में 17, 18 और 19 फरवरी को आसमान में बादल छाये रहेंगे. बाकी जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. साथ ही बताया कि अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी.

झारखंड में उतार चढ़ाव

झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दो दिनों के अंदर राजधानी का तापमान 6.7 डिग्री तक घट गया है. राजधानी में न्यूनतम और उच्चतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. रांची का न्यूनतम तापमान कल 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. तेज हवाओं ने झारखंड में ठंड बढ़ा दी है. तीन जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है.

Exit mobile version