Weather Updates: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, छा रहा है घना कोहरा, हो सकती है बारिश

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा. आईजीआई एयरपोर्ट पर भी बहुत घना कोहरा छाया रहा.

By Pritish Sahay | January 3, 2025 7:22 PM

Weather Updates: एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है. नये साल के पहले हफ्ते में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के समय घना कोहरा जम रहा है. यहां तक की कुछ क्षेत्रों में दृश्यता लगभग शून्य दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर एक साथ दो-दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हैं. इसका असर दिल्ली के मौसम पर पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 से 6 जनवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कारण ठंड में और इजाफा हो सकता है.

दिल्ली में जम रहा है घना कोहरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा. आईजीआई एयरपोर्ट पर भी बहुत घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास ही रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 17 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मैदानी इलाकों में बारिश के आसार

पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आ गया है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. कई इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान मैदानी इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

यूपी में ठंड के साथ घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भीषण सर्दी की दस्तक हो चुकी है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है. कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में कोहरा का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. शीतलहर के कारण पूरे प्रदेश में सिरहन वाली सर्दी पड़ने लगी है. लोगों को अलाव के सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस पूरे हफ्ते मौसम के तेवर ऐसे ही तल्ख रह सकते हैं.

Also Read: Weather Updates: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में कड़ाके की ठंड, बारिश से बढ़ सकती है परेशानी, जानें मौसम का हाल

Next Article

Exit mobile version