30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मानसून एक्टिव, इन तीन राज्यों में बाढ़, भारी बारिश की चेतावनी

Weather Updates: जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक मानसून एक्टिव है. पूरे देश में बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. मानसून की बारिश और बाढ़ के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.

Weather Updates: पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पूरे देश में मानसून एक्टिव है. कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण के कई राज्य बाढ़ से हलकान हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश में भीषण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में 24 जुलाई से अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. भारी बारिश के कारण कई जिलों में भारी जलभराव हो गया है. भद्राचलम बैराज में जलस्तर 47.3 फुट पर है, जबकि दौलेस्वरम बैराज से बाढ़ का पानी 14.56 लाख क्यूसेक बह चुका है. आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने राज्य में बाढ़ के हालात की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बाढ़ के पानी में कमर तक डूब गईं. उन्होंने पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्ली ग्रामीण मंडल के अंतर्गत नंदमुर गांव में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का भी निरीक्षण किया.

बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में यलो अलर्ट, देखें वीडियो

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश
आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कों पर बारिश के पानी से जलभराव हो गया है. वहीं भारी बारिश से नदियां भी उफान पर हैं. कई इलाकों में घरों के अंदर बाढ़ का पानी घुस गया है. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी जिले में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन ठहर सी गई है. मलकानगिरी से आंध्र-तेलंगाना को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग बाढ़ के पानी से लबालब है. यहीं हाल कई और सड़कों का भी है.

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही
गुजरात के कई जिलों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. आस-पास के गांवों में नदी का पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण गांवों से संपर्क टूट गया और निचले इलाकों में पानी भर गया. बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सूरत, भरूच और आणंद जैसे दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ से बचाव में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दलों के कर्मी तैनात हैं. बारिश बारिश के कारण सूरत में कई जगहों पर जलभराव हो गया है.

यूपी के 13 जिलों में बाढ़, 13 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बाढ़ के हालात हैं. प्रदेश के 13 जिले फिलहाल बाढ़ से जूझ रहे हैं. वहीं, बीते दो दिनों में राज्य में वर्षा और वर्षा जनित हादसों में कुल 13 लोगों की जान चली गई है. राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, बदायूं, बाराबंकी, बस्ती, आजमगढ़ और देवरिया के कुल 693 गांवों की लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान औसतन डेढ़ मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज, अयोध्या और तुर्तीपार में कुआनो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

हिमाचल प्रदेश में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
मानसून की जोरदार बारिश हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चार दिनों का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन यानी 28 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का हो सकती है. विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों एवं खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान होने के बारे में चेतावनी भी दी है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, 18 की मौत

बहादुरी पर प्रमोशन देकर बनाया दारोगा, फिर 16 साल बाद बना दिया सिपाही, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें