9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो निम्न दबाव से मानसून तेज, दिल्ली-मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार-झारखंड में भी मौसम मेहरबान

Weather Updates: दिल्ली, बिहार, झारखंड और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में शनिवार को भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जानें आज कैसा रहेगा पूरे देश में मौसम का हाल.

Weather Updates: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मौसम मेहरबान है. शुक्रवार को कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत पहाड़ी राज्यों में भी मानसून अपने पूरे जोर पर है. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को यहां बारिश की संभावना है. कई राज्यों के विभिन्न इलाकों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज उत्तर भारत समेत पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
दिल्ली में दो दिनों की छिटपुट बारिश के बाद शुक्रवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को राजधानी में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यहां बारिश का सिलसिला अगस्त के अंतिम सप्ताह में भी जारी रहेगा. आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में यह सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में टोंक, झुंझुनू, उदयपुर तथा चितौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी तथा पाली जिले में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों व आसपास एवं झारखंड के ऊपर बना हुआ है. वहीं एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर अरब सागर की खाड़ी में बन रहा है. इसके कारण राजस्थान के कई इलाकों में अगले पांच से छह दिन बारिश जारी रहेगी. प्रदेश के जयपुर, भरतपुर , कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के विभिन्न स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की भी प्रबल संभावना है.

मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि मुंबई में आज यानी शनिवार को जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने आज के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा, अमरावती, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में आज भारी बारिश भी हो सकती है.

झारखंड में होगी बारिश
झारखंड में भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार से लेकर सोमवार तक झारखंड में बारिश की संभावनी है. शुक्रवार को राजधानी रांची समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 23, 24, 25 और 26 अगस्त को अलग-अलग हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है.

बिहार में होगी बारिश
बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने कहा है कि शनिवार (24 अगस्त) को राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. बांग्लादेश और पूर्वोत्तर बिहार के ऊपर बने कम दबाव की वजह से पूर्वी भारत में एक मानसूनी सिस्टम एक्टिव है. जिससे बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है.

आज कहां होगी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: जेलेंस्की को पीएम मोदी का बड़ा संदेश, ‘यूक्रेन-रूस युद्ध से बाहर निकलने के रास्ते तलाशें’, 10 बड़ी बात

Pm Modi Ukraine Visit: गले मिलकर स्वागत, जेलेंस्की के कंधे पर पीएम मोदी ने रखा हाथ, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें