Weather Updates: पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-एमपी समेत इन राज्यों में बारिश का दौर जारी, जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Updates: जम्मू कश्मीर में तेज ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. शुक्रवार और शनिवार को कश्मीर में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात हुआ. मौसम विभाग ने उत्तराखंड  में भारी हिमपात की संभावना जताई है.  इधर मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है.

By Pritish Sahay | December 29, 2024 5:08 PM

Weather Updates: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. बीते शनिवार को भी कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई. इसके कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ. बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित रहीं. जबकि, उत्तराखंड में बर्फबारी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.

Weather updates: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी

जम्मू कश्मीर में तेज ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. शुक्रवार और शनिवार को कश्मीर में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात हुआ. जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ. उत्तर कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात हुआ. रविवार को भी कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. 

Weather updates: जम्मू कश्मीर में हिमपात

भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर से आने-जाने वाला हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. नवयुग सुरंग में भी भारी हिमपात के कारण बर्फ की मोटी परत जम गई है.

Weather updates: कई इलाकों में जमी बर्फ की मोटी परत


उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश होती रही. रविवार को भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. हिमपात  के कारण पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण अधिकांश पहाड़ी जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं. औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टॉप, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं.

Weather updates: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड  में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने रविवार  को भी चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल सहित पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कुछ जगहों पर भारी हिमपात की संभावना जताई है.

Weather updates: उत्तराखंड में भारी हिमपात की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ समेत  मौसमी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. मध्य प्रदेश में शनिवार रात भर बारिश होती रही. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई, जबकि राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Weather updates: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में बारिश का दौर

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश हो रही है.  कई इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने  वाले एक दो दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

Weather updates: मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश

Next Article

Exit mobile version