24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu Rain : बारिश से चेन्नई पानी-पानी, ऐसे चल रही है ट्रेनें, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tamil Nadu Rain : स्काइमेट में एक वीडियो अपने ट्विटर वॉल पर साझा किया है जिसमें नजर आ रहा है कि रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है. टैक नजर नहीं आ रहा है. इस टैक पर ट्रेन गुजर रही है.

Weather Updates Tamil Nadu : चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जगह-जगह जलजमाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बारिश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिख रही है जो भयावहता को दर्शा रही है.

स्काइमेट में एक वीडियो अपने ट्विटर वॉल पर साझा किया है जिसमें नजर आ रहा है कि रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है. टैक नजर नहीं आ रहा है. इस टैक पर ट्रेन गुजर रही है. इस बीच चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने की तैयारी चल रही है. इस बाबत अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की.

Also Read: Weather Forecast : दिल्ली की हवा ‘जहरीली’, जानें बिहार, झारखंड और यूपी में कैसा रहेगा मौसम
क्या कहा अधिकारियों ने

अधिकारियों ने जानकारी दी कि चेन्नई शहर में पीने के पानी के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करने वाले चेम्बरमबक्कम और पुझल जलाशयों में भरे बारिश के अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए इन्हें खोलने की तैयारी की जा रही है. शुरुआती बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा है.


लगातार हो रही है बारिश

चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इन इलाकों में रात भर बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें