Weather Updates Today : यहां 27 अगस्त तक बारिश, यूपी-बिहार-झारखंड में बरसेंगे बदरा, जानें अपने इलाके का हाल
Weather Updates Today - मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं.
Weather Updates : पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में जोरदार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते जहां पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं वहीं कई नदियां उफान पर हैं. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में सोमवार शाम जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अभी 27 अगस्त तक बारिश का दौर नजर आएगा. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, संभल, सियाना, बहजोई समेत कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान बिहार में भी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 27 अगस्त तक बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र की बात करें तो इन राज्यों के कई हिस्सों में 26 और 27 अगस्त को बारिश होगी. राजस्थान के कई हिस्सों में 27 तारीख तक हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है.
यूपी, हरियाणा का मौसम : मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. कानपुर और उसके आसपास आज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
Also Read: IMD ALERT: 24 से 26 अगस्त तक कई राज्यों में बारिश के आसार, यहां देखें मौसम से जुड़ी अपडेट
बिहार में बारिश : उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना मंगलवार को नजर आ रही है. बिहार के खासकर किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, सिवान एवं सारण में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
दिल्ली में हल्की बारिश : दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मंगलवार को शहर के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान का मौसम : राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर: राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 24 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी जबकि 25-28 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. 29 अगस्त से एक नया सिस्टम बनने से राज्य में एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं.
झारखंड का मौसम : सोमवार शाम राजधानी रांची में जोरदार बारिश हुई. राज्य के कई इलाकों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले चार दिनों से राज्य में मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है. इसके 28 अगस्त तक कमजोर रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम में बदलाव संभव है.