लाइव अपडेट
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज का मौसम साफ रहेगा. दिन पर दिन यहां गर्मी बढ़ती जा रही है. कई स्थानों पर तापमान 40 के पार चला गया है. आज भी यहां गर्मी का एहसास होगा.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश में व्यापक कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि इस दौरान उसके दक्षिणी हिस्सों में वर्षा देखने को मिल सकती है. यहां हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. लेकिन पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा. साथ ही साथ दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में भी कई स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो असम, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश में आज मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने बताया है कि इन क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा, उप हिमालय पश्चिम बंगाल, नागालैंड समेत अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
उड़ीसा में आज का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो उड़ीसा के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा आज दर्ज की जा सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी होने की संभावना है. जबकी, राज्य के बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा. इनमें राज्य के पूर्वी और उत्तर पश्चिमी व मध्य क्षेत्र भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो छत्तीसगढ़ का मौसम बिल्कुल साफ हो चुका है. अगले 24 घंटे के दौरान यहां कहीं भी वर्षा की संभावना नजर नहीं आ रही है.
झारखंड में आज का मौसम
झारखंड में मानसून कमजोर हो चुका है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल और बिहार से सटीक कुछ इलाकों में हल्की सी मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है. विभाग के अनुसार राज्य के बाकी हिस्सों में अगले 24 घंटे में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा.
बंगाल में आज का मौसम
बंगाल में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. लेकिन, पूर्वोत्तर भारत से इसकी तीव्रता काफी कम हो रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में वर्षा देखने को मिलेगी. कुछ क्षेत्रों मौसम शुष्क व साफ भी रहने की संभावना है.
बिहार में आज का मौसम
पिछले 24 से 48 घंटों के बीच बिहार में अच्छी बारिश देखने को मिली है. लेकिन, आज से यहां वर्षा में काफी कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है बाकी क्षेत्रों मौसम साफ भी बना रहेगा. विभाग के अनुसार आज बिहार के पूर्वी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
जमशेदपुर में बारिश, आंधी-तूफान व वज्रपात की आशंका, अलर्ट
जिले में बारिश, आंधी-तूफान एवं वज्रपात की आशंका को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी, तूफान एवं वज्रपात की आशंका है, जिसे देखते हुए उपायुक्त द्वारा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक -दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उपायुक्त ने सभी बीडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने तथा किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने को कहा है. आंधी-तूफान के कारण किसी रोड पर आवागमन बाधित होती है, तो उसे यथावत चालू करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिले के लोगों से खराब मौसम होने पर अपने घर में ही रहने अौर विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
झारखंड में अगले छह दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम
झारखंड में अगले छह दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दो अक्तूबर तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल कहीं से मौसम में विशेष परिवर्तन के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. एक और दो अक्तूबर को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी-पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ जिले के पाकुरिया में हुई. यहां करीब 66 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया.
देशभर में आज का मौसम
आधिकारिक तौर पर मानसून के देश से लौटने की तारीख 30 सितंबर को तय की जा चुकी है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून का प्रदर्शन विभिन्न राज्यों में देखने को मिला है. हालांकि, जिन मानसूनी सिस्टमों के कारण देशभर में अभी तक वर्षा जारी थी. वह कमजोर हो गए हैं जिसके कारण बारिश गतिविधियों में भारी कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24-48 घंटे के अंदर देशभर के कई और हिस्सों में मानसून कमजोर हो जाएगा. जिसके कारण बारिश गतिविधियां ना के बराबर हो जाएंगी. लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्रों में मानसूनी ट्रफ के कारण अभी वर्षा जारी रहने की संभावना है. इस दौरान असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यही नहीं अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम और उप हिमालय पश्चिमी बंगाल में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना हैं. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है. लेकिन, पूर्वोत्तर क्षेत्रों की तुलना में इसकी तीव्रता काफी कम होगी. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य हिस्सों में मौसम मुख्यता साफ व शुष्क बना रहेगा. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है. लेकिन, पूर्वोत्तर क्षेत्रों की तुलना में इसकी तीव्रता काफी कम होगी.
Posted By : Sumit Kumar Verma