लाइव अपडेट
देर से लौटेगा मानसून
मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मानसून के लौटने में देर होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि चक्रवातीय दशाएं बनने के कारण मानसून के लौटने में देर होने की संभावना है. मानसून के इसी सप्ताह लौटने की संभावना थी.
दक्षिण भारत में फिर लौट रहा मानसून
विभाग ने कहा कि उत्तर आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले दो-तीन दिनों में तेलंगाना होकर मध्य भारत की ओर पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इस कारण तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 सितंबर को, विदर्भ में 15 सितंबर को और मराठवाड़ा में 16 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में पिछले 24 घंटों का मौसम
पंजाब और हरियाणा में भी रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हरियाणा में भिवानी सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियम रहा. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पटियाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. विभाग ने हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया है. विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह उमसभरी रही और न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया.
महाराष्ट्र में बढ़ेंगी बारिश गतिविधियां (Maharashtra Weather today)
महाराष्ट्र में विदर्भ से लेकर गोवा तक आज से बारिश बढ़ने की संभावना है. इस दौरान मराठवाड़ा, मुंबई समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश गतिविधियों में आज से इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो मुंबई समेत कोंकण गोवा में आज वर्षा कम हो सकती हैं. रिपोर्ट की मानें तो कोंकण के लिए यहां बारिश के लिए 48 घंटों का और इंतजार करना पड़ सकता है.
ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बढ़ेंगी बारिश गतिविधियां
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में कल बारिश बढ़ने की संभावना है. आपको बता दें कि यहां दो-तीनों से कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबूंदी भी देखने को मिली है.
मुजफ्फराबाद में आसमान साफ
मुजफ्फराबाद में भी आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गिलगित में आज का मौसम
उत्तर भारत के गिलगित में आज आसमान साफ रहने की संभावना है. बिते कल यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि, आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
लद्दाख में आज का तापमान
लद्दाख में भी आज आसमान साफ रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान कल 8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
श्रीनगर में आज का मौसम
श्रीनगर में आसमान साफ रहने की संभावना है. जबकि शाम को कही कहीं बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो बिते कल यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अधिकतम तापमान आज 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
गुवाहाटी आज घिरा रहेगा बादलों से
मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि गुवाहाटी में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा. यहां सोमवार को सामान्य बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
कोलकाता में आज का मौसम (Kolkata Weather Forecast Today)
मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ आंधी और बारिश की भी संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं.
चेन्नई में होगी हल्की वर्षा
मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा या बूंदाबादी हो सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मुंबई में छाए रहेंगे बादल, सामान्य वर्षा के आसार
मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और सामान्य बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेलसियस रहने के आसार हैं.
दिल्ली में आज छाये रहेंगे बादल, तापमान 37 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
पिछले 24 घंटे देशभर का मौसम
देश के कई हिस्सों में मानसूनी सिस्टम सक्रिय है. जिसके कारण दक्षिणी और मध्य भारत के हिस्सों में अच्छी वर्षा जारी है. इस दौरान बिते कल गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलांगना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल समेत अन्य हिस्सों पिछले 24 घंटे में अच्छी वर्षा देखने को मिली.
देशभर में 14 सितंबर का मौसम
बंगाल की खाड़ी से मानसून सिस्टम अंदर के भागों में आने वाला है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश और गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आज अच्छी वर्षा हो सकती है. वहीं, बिहार, बंगाल और झारखंड समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी व्यापक बारिश का अनुमान है. इधर, उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी जारी रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट
उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. देहरादून समेत कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पौड़ी, नैनीताल और पिथौराढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर में गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में मौसम शुष्क रहेगा.
पूर्वांचल में मौसम का कुछ ऐसा है हाल
पूर्वांचल में मौसम का रुख इन दिनों बदलाव की ओर है. उमस का लंबा दौर अब बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी के बीच बीतने की ओर है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में लोकल हीटिंग का साथ मिलने के बाद वातावरण में नमी घुलते ही बादल बूंदाबांदी करा रहे हैं. जबकि बदली की स्थिति लगातार बनी रहने से सूरज की तल्खी से लोगों को पर्याप्त राहत भी मिल रही है.
राजधानी दिल्ली में 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है पारा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
मुंबई में तेज बारिश के आसार
मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा तेज बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
चेन्नई में छाए रहेंगे बादल
चेन्नई में भी सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे. तापमान 26 और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
कोलकाता का तापमान 34 डिग्री
कोलकाता में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश हो सकती है. तापमान 27 और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
गुवाहाटी में छाए रहेंगे बादल
गुवाहाटी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. शहर में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने के आसार हैं.
उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 35 डिग्री
उत्तर भारत में, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू में न्यूनतम तापमान 25 जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शहर में आसमान आमतौर पर साफ रहेगा.
श्रीनगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 13 जबकि अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शहर में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा.
लद्दाख में मौसम
लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि यहां का मौसम भी आज साफ रहेगा. यहां तापमान 14 और 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
गिलगित का तापमान
मौसम विभाग ने कहा है कि आज गिलगित में तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी आसमान साफ रहने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश में दक्षिणी हिस्सों में जबलपुर से लेकर, इंदौर, उज्जैन, दतलाम, देवास, धार से लेकर मंसौर तक सभी इलाकों में अच्छी वर्षा होने के आसार है. लेकिन, मौसम विभाग के मानें तो राज्य के उत्तरी हिस्सों जैसे- ग्वालियर, गुणा, भिंड, बुरैना समेत अन्य हिस्सों में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फराबाद में आज का मौसम
मुजफ्फराबाद में भी सामान्यत: आसमान साफ रहने की संभावना है. तापमान 19 और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान हैं.
दिल्ली में सितंबर में अब तक हुई 71 प्रतिशत कम वर्षा (Delhi Rains)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर के महीने में अभी तक सामान्स से 71 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. सफदरजंग वेधशाला में अब तक केवल 20.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जबकि सामान्य रूप से इस महीने 72.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी.
उत्तर प्रदेश 2 घंटों में शुरू होगी वर्षा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उपरोक्त जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी है.
उत्तर प्रदेश में होगी तेज बारिश (Uttar Pradesh Weather Forecast)
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर धीमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के पूर्वी जिलों के हिस्सों में गरज और चमक के वर्षा दर्ज की गयी. विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज वर्षा की संभवना है. इस दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में हल्की से तेज बारिश होगी. वहीं, पूर्वी इलाकों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
झारखंड में मौसम की स्थिति (jharkhand weather news)
झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश लगातार जारी रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 18 सितंबर तक राज्य में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अभी राज्य के ऊपर को मानसूनी सिस्टम एक्टिव नहीं दिख रहा है. लेकिन, राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक वर्षा जमशेदपुर में दर्ज की गयी है. यहां 40 मिमी बारिश हुई है. वहीं, राज्य में आज सुबह से धूप खिली हुई है. लेकिन, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो आज झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
बिहार में आज का मौसम (bihar weather today)
बिहार के पूर्वी हिस्सों में काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के उत्तर पूर्वी हिस्सों जैसे- भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया, अररिया समेत अन्य भागों में भी आज अच्छी वर्षा हो सकती है.
गुजरात में आज का मौसम (gujarat weather forecast)
गुजरात में आज घने बादल छाये रहेंगे. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर तेज बौछारें भी गिर सकती है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो कच्छ में मौसम शुष्क व साफ रहने की संभावना है.
कर्नाटक में आज का मौसम (Karnataka Weather Forecast)
तटीय कर्नाटक में बारिश आज भी होती रहेगी. लेकिन इसमें तीव्रता काफी कम देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले तीन दिनों से जैसे यहां वर्षा हो रही थी उसमें अगले 24 घंटे के दौरान कमी देखने को मिल सकती है. वहीं, कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में भी हल्की वर्षा जारी रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रचंड रूप दिखने वाला है. विभाग की मानें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य स्थानों पर बारिश होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. आने वाले कई दिनों तक यहां का मौसम साफ व शुष्क ही बना रहेगा व उमस भरी गर्मी से दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को परेशानी जारी रहेगी.
देश में आज का मौसम
सितंबर का पहला मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो गया है. जिसके कारण आंध्र प्रदेश से लेकर ओड़ीशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात के कई भागों में भी मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है. जिसके बाद यहां फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जायेगा.
इधर, मौसम विभाग ने झारखंड, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी आज बारिश होने की संभावना जतायी है. जबकि, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को मौसम शुष्क मौसम व साफ बना हुआ है. यहां के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है.
Posted By : Sumit Kumar Verma