Loading election data...

Weather Updates : इस सप्ताह इन राज्यों में बढ़ेगी जोरदार ठंड, दक्षिण के राज्यों में बारिश के आसार

Weekly Weather Forecast : दक्षिण के राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. झारखंड की राजधानी रांची सहित लगभग सभी जिलों में ठंड का असर दिखने लगा है. जानें अन्य राज्यों में इस सप्ताह कैसा रहने वाला है मौसम

By Amitabh Kumar | November 27, 2022 7:32 AM

Weather Forecast : पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है जिसका असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. बर्फबारी के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. इधर, राजस्थान के मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो, अंडमान के आस-पास एक सर्कल बना हुआ है जिसकी वजह से दक्षिण के राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना नजर आ रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप नजर आ सकता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान के नजदीक एक सर्कुलेशन सक्रिय दिख रहा है जिस वजह से दक्षिण के कुछ राज्यों में 4 से 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि अंडमान और निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Also Read: Weather News Today: दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
ओडिशा में बढ़ेगी ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. राज्य के कम से कम 19 स्थानों पर तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसमें सुंदरगढ़ जिले के किरी में सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भुवनेश्वर और कटक में न्यूनतम तापमान क्रमशः 14.5 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची सहित लगभग सभी जिलों में ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है जिससे लोग परेशान हैं. मौसम की मानें तो पूरे झारखंड में पछिया हवा का असर दिखने लगा है. अगले दो से तीन दिनों तक तापमान के और गिरने के आसार हैं.

बिहार का मौसम

बिहार में लगातार पारा गिर रहा है जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. प्रदेश में दिन और रात के तापमान में अंतर ज्यादा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक मौसम पर पछुआ के प्रवाह का सीधा असर देखने को मिल सकता है. आने वाले सप्ताह में ज्यादा कोहरा परेशान करेगा.

यूपी में बढ़ी ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के बाद अब दिन भर मौसम सर्द (Cold) रहने लगा है.

Next Article

Exit mobile version