Welcome to G-20 Summit Delhi: मेहमानों के स्वागत की जोरदार तैयारी, सज गई दिल्ली, सुरक्षा के भी खास इंतजाम
आगामी G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के होटल तैयार. होटल प्रबंधक का कहना है कि हम भारतीय पारंपरिक लोक संगीत के साथ प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे. फिर लॉबी में उनका स्वागत आरती और टीका के साथ किया जाएगा, जिसके बाद वैजंती माला होगी, जो स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए मानी जाती है.
जी 20 समिट के लिए देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार है. जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को बेतहरीन तरीके से सजाया गया है. जिन होटलों में विदेशों मेहमानों को ठहराया जा रहा है, वहां सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं, मेहमानों का स्वागत भी पारंपरिक तरीके से किया जाएगा.
आगामी G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के होटल तैयार. होटल प्रबंधक का कहना है कि हम भारतीय पारंपरिक लोक संगीत के साथ प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे. फिर लॉबी में उनका स्वागत आरती और टीका के साथ किया जाएगा, जिसके बाद वैजंती माला होगी, जो स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए मानी जाती है.
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है. दिल्ली की सुरक्षा में 45 हजार जवान तैनात रहेंगे जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के भी जवान शामिल हैं. सबसे बड़ी बात की ये जवान अपनी वर्दी में नहीं बल्कि नीले रंग के सफारी सूट में नजर आएंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की महीनों से तैयार की जा रही है. सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स रिइन्फोर्समेंट, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, आतंकवादियों से लड़ने की ट्रेनिंग, वीवीआईपी की सुरक्षा और लोगों को बचाना शामिल है.
जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर AAP मंत्री आतिशी ने कहा है कि यह भारत और दिल्ली के लिए गर्व की बात है कि जी20 शिखर सम्मेलन यहां हो रहा है. और हमें दिल्ली की सुंदरता और विरासत को पूरी दुनिया के सामने दिखाने का मौका मिल रहा है. अब दिल्ली दुनिया भर से आए लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात होगी जब पूरी दुनिया से आने वाले प्रतिनिधि दिल्ली की सराहना करेंगे.
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी यानी जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक खास मंच है. यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने के साथ-साथ उसे मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है. वर्तमान में भारत जी20 का अध्यक्ष है. उसे यह अध्यक्षता एक दिसंबर 2022 को मिली और वह 30 नवंबर 2023 तक इसकी अध्यक्षता करेगा.
जी-20 में 19 देश- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका- और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि शामिल हैं.
जी -20 समूह के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का करीब 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार का 75 फीसदी से अधिक और दुनिया की जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह समूह दुनिया की प्रमुख उन्नत और उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों को एक साथ लाता है.
जी 20 समिट के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दिल्ली में प्रगति मैदान के पास G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महाराणा प्रताप और चोल राजा राजाराजा की वॉल पेंटिंग बनाई गई है.
नई दिल्ली में प्रगति मैदान के पास जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए रेलवे पुल के नीचे छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई होल्कर की वॉल पेंटिंग के पास से गुजरता एक कुली.
नई दिल्ली में प्रगति मैदान के पास आगामी जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए तैयार किए गए भित्तिचित्र के पास से गुजरते यात्री इसे देख मंत्रमुग्ध हो जा रहे है.