Loading election data...

ममता का बजट आज, दोपहर 2 बजे उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी रखेंगे लेखा-जोखा, सदन में हंगामे के आसार

Bengal Budget 2021: तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभाल रही सीएम ममता बनर्जी की सरकार बुधवार को अपना पहला बजट (2021-2022) पेश करने जा रही हैं. ममता कैबिनेट में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी दोपहर दो बजे से बजट पेश करेंगे. इसके पहले वित्त मंत्री अमित मित्रा बजट पेश करने वाले थे. उनकी तबीयत खराब होने के बाद पार्थ चटर्जी को बजट पेश करने का जिम्मा दिया गया है. बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत उनकी कैबिनेट के सारे मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को मौजूद रहने की हिदायत दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 12:52 PM

Bengal Budget 2021: तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभाल रही सीएम ममता बनर्जी की सरकार बुधवार को अपना पहला बजट (2021-2022) पेश करने जा रही है. ममता कैबिनेट में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी दोपहर दो बजे से बजट पेश करेंगे. इसके पहले वित्त मंत्री अमित मित्रा बजट पेश करने वाले थे. उनकी तबीयत खराब होने के बाद पार्थ चटर्जी को बजट पेश करने का जिम्मा दिया गया है. बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत उनकी कैबिनेट के सारे मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के विधायक उपस्थित रहेंगे. बजट के दौरान विधानसभा में हंगामे के आसार भी हैं.

Also Read: बंगाल में विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पारित, पक्ष में 196 तो विपक्ष में पड़े 69 वोट, केंद्र के पाले में गेंद
2 जुलाई को शुरू हुआ बंगाल का बजट सत्र 

पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र 2 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के दौरान सदन में बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखा गया था. एक दिन पहले मंगलवार को भी बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा को लेकर बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया था. ममता बनर्जी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पेश होने के दौरान भी हंगामे के आसार हैं. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल हिंसा और पीड़ितों को लेकर बीजेपी नेता फिर से सीएम ममता बनर्जी की सरकार को घेर सकते हैं.

Also Read: उत्तर बंगाल की सुरक्षा पर नजर, ADG नीरज सिंह की पुलिस आयुक्त, SP और IB ऑफिसर्स के साथ बैठक
बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

सदन में बजट पेश करने के बाद उसे स्वीकृति दी जाएगी. बजट पेश होने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी. इसके पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण में बंगाल हिंसा को शामिल नहीं करने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ था. बंगाल हिंसा के मसले पर विधानसभा में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी सरकार पर बंगाल हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण में भी बंगाल हिंसा को शामिल नहीं करने पर सरकार पर कई आरोप लगा चुके है.

Next Article

Exit mobile version