WB Board 12वीं के नतीजों का 22 जुलाई को ऐलान, ऑनलाइन या SMS से ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

WB 12th Board Results 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट का ऐलान 22 जुलाई को किया जाएगा. राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक 22 जुलाई की दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं के नतीजों को ऑनलाइन जारी किया जाएगा. 12वीं की परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी देख जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2021 8:04 PM

WB 12th Board Results 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट का ऐलान 22 जुलाई को किया जाएगा. राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक 22 जुलाई की दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं के नतीजों को ऑनलाइन जारी किया जाएगा. 12वीं की परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकते हैं. इसके पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. उस समय जुलाई में रिजल्ट जारी करने की बात भी कही गई थी. आखिरकार 22 जुलाई को 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. आप भी 22 जुलाई की शाम चार बजे से ऑनलाइन या एसएमएस के जरिए अपने 12वीं के नतीजे पता कर सकते हैं.

Also Read: विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान पर सस्पेंस, 15 जुलाई को EC से TMC सांसदों की फरियाद
ऐसे पता करें अपने 12वीं के एग्जाम रिजल्ट

Website: http://wbresults.nic.in

SMS: WB<>12<>Roll To 56070

Mobile App: www.results.shiksha

23 जुलाई से कैंप्स में मार्कशीट का वितरण 

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुताबिक 12वीं के नतीजों के बाद मार्कशीट और दूसरे जरूरी डाक्यूमेंट्स 23 जुलाई की सुबह 11 बजे से वितरित की जाएगी. इसके लिए कैंप्स का आयोजन किया जाएगा. इन कैंप्स में स्टूंडेस्ट और पैरेंट्स या गार्डियंस जरूरी कागजात के साथ कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए 12वीं की मार्कशीट और दूसरे डाक्यूमेंट्स प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: मुकुल रॉय के PAC चेयरमैन बनने पर ‘महासंग्राम’, BJP विधायकों का विधानसभा की सभी समितियों से इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में 12वीं के 8.5 लाख स्टूडेंट्स

पश्चिम बंगाल में 12वीं के करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स हैं. पहले मई या जून महीने में पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित किए जाने की बात कही जा रही थी. बाद में सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल में परीक्षाओं के आयोजन को रद्द कर दिया था. उस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version