West Bengal BJP News: कोलकाता/नयी दिल्ली : जेपी नड्डा की टीम में जगह नहीं मिलने से पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नाराज बताये जा रहे हैं. भाजपा की केंद्रीय इकाई के संगठन में शनिवार को फेरबदल के बाद उसकी बंगाल इकाई में असंतोष सामने आया.
राष्ट्रीय सचिव के पद से हटाये गये राहुल सिन्हा ने कहा कि उन्होंने जिस पार्टी की 40 साल तक समर्पित भाव से सेवा की, उसी का यह ‘पुरस्कार’ है. श्री सिन्हा ने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं पार्टी से पिछले 40 साल से जुड़ा हूं. आज पार्टी ने मुझे यह पुरस्कार दिया. उसने उन नेताओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मुझे हटाया, तो तृणमूल कांग्रेस से आये हैं.’
संभवत: उनका इशारा मुकुल रॉय और अनुपम हाजरा की ओर था, जो पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. श्री सिन्हा ने कहा, ‘मैं अपने अगले कदम की घोषणा करने से पहले 10-12 दिन इंतजार करूंगा.’
Also Read: West Bengal News: आसनसोल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज, सीइओ ने जारी किया एक्टिविटी कैलेंडर
लगातार दो बार बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष रहे राहुल सिन्हा को वर्ष 2015 में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए भाजपा नेतृत्व ने मुकुल रॉय को उपाध्यक्ष एवं अनुपम हजारा को सचिव नियुक्त किया है.
Served @BJP4India for 40 Years as the Warrior and today just to include @AITCofficial Leaders, I have been asked to Left the Post of the Party.@narendramodi @BJP4Bengal pic.twitter.com/yN1Zok8BdV
— Rahul Sinha ● রাহুল সিনহা (@RahulSinhaBJP) September 26, 2020
राहुल सिन्हा के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘पार्टी ने एक निर्णय लिया है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन, मुझे लगता है कि यह गलत धारणा है कि पुराने लोगों को हटा दिया गया है. शायद उन्हें किसी और तरीके से समायोजित किया जाये.’
Posted By : Mithilesh Jha