West Bengal Board 10th 12th 2022 Date पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (West Bengal Board Of Secondary Examination) और उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद (West Bengal Council For Higher Secondary Exam) ने अगले साल यानि 2022 की माध्यमिक (Matric) और उच्चतर माध्यमिक (Higher Secondary ) परीक्षाओं के कार्यक्रम का सोमवार को एलान कर दिया है.
इस संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 2022 की माध्यमिक परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी और 16 मार्च तक चलेगी. वहीं, हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी और यह 20 अप्रैल तक चलेगी. हायर सेकेंडरी की परीक्षा होम सेंटर यानी परीक्षा स्कूल में ही होगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कक्षा 9वीं और 12वीं तक 16 नवंबर से स्कूल खुल रहे हैं.
West Bengal Board of Secondary Education and West Bengal Council of Higher Secondary Education release schedule for Class 10th and Class 12th examination pic.twitter.com/xuYWJcObkF
— ANI (@ANI) November 1, 2021
हायर सेकेंडरी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी. ग्यारहवीं की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. हायर सेकेंडरी की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगी. स्कूलों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए संसद से अलग से कोई प्रश्न नहीं भेजा जाएगा. जैसा कि पिछली बार विषय के साथ दिया गया था. इस बार भी उच्च माध्यमिक संसद इसे वेबसाइट पर देगी. स्कूल निर्दिष्ट विषयों पर प्रश्न पूछेंगे. इसके आधार पर प्रैक्टिकल मूल्यांकन होगा.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड महामारी के बाद पहली बार स्कूल खोलने का एलान किया है. साथ ही कोरोना संकट के बीच राज्य में पहली बार ऑफलाइन परीक्षा होगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पिछले वर्ष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा नहीं हुई थी.
Also Read: Haryana Day 2021: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा एलान, 250 कैदियों की सजा होगी माफ