Mamata Banerjee in Goa पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने गोवा यात्रा के दौरान मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी का अंत हो. उन्होंने कहा कि गोवा में बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि बीजेपी से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? उन्होंने कहा कि मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया है. उन्होंने कहा कि मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं. मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं, इसलिए मुझे बीजेपी से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
We want BJP to end in Goa. Everyone needs to unite to defeat BJP in Goa. I didn't come to counter you, I don't want outsiders to control Goa…I also belong to a Brahmin family, I am a Brahmin. I don't need to take a character certificate from BJP: WB CM Mamata Banerjee in Goa pic.twitter.com/xakvWb0xdI
— ANI (@ANI) December 14, 2021
पणजी में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए साथ ही कहा कि चुनाव के समय वे हिंदू-मुसलमान करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं. चुनाव के बाद शवों को गंगा में फेंक दिया जाता है और वे गंगा को भूल जाते हैं. फिर उन्हें गंगा की याद नहीं आती है. गौर हो कि बंगाल विधानसभा चुनाव से ही ममता बनर्जी धार्मिक एकता की राजनीति पर जोर दे रही हैं. बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान भी ममता ने बार-बार खुद को और पार्टी को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की कोशिश की. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मंदिर मंदिर देवी देवताओं की पूजा स्तुति की.
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने गोवा यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के नाम को एक नई संज्ञा दे दी है. गोवा में एक समारोह में ममता बनर्जी ने बताया कि टीएमसी का मतलब टेंपल, मॉस्क , चर्च यानी मंदिर, मस्जिद और चर्च हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी अब बीजेपी का विकल्प है.