मिशन दिल्ली पर ममता बनर्जी, सोनिया गांधी समेत इन प्रमुख नेताओं से करेंगी मुलाकात, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Mamata Banerjee In Delhi अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. तीसरी बार बंगाल की सत्ता संभालने के बाद दिल्ली के अपने पहले यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी चाय पर मिलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 4:09 PM

Mamata Banerjee In Delhi अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. तीसरी बार बंगाल की सत्ता संभालने के बाद दिल्ली के अपने पहले यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी चाय पर मिलेंगी.

मीडिया रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से जारी प्रोग्राम के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी पत्रकारों से बातचीत भी कर सकती हैं. वहीं, सोनिया गांधी से ममता बनर्जी के मुलाकात को लेकर अभी तारीख और समय के बारे में जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी कल सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात करेंगी.

प्रशांत किशोर और कमलनाथ ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुलाकात की है. सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चे को एकजुट करने के संबंध में वह दिल्ली पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का प्लान बना रही हैं.

शरद पवार, अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं से भी मिलेंगी ममता

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात प्रस्तावित है. हालांकि, दोनों प्रमुख नेताओं के मुलाकात को लेकर समय और दिन तय नहीं है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी विपक्ष के बड़े नेताओं से उनके आवास पर ही जाकर मुलाकात करेंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी के आवास पर मिलने आएंगे. दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी की इन प्रमुख नेताओं से मुलाकात पर सबकी नजर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचीं.

Next Article

Exit mobile version