यह कैसा I-N-D-I-A गठबंधन? बंगाल में ईडी पर हुए हमले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
यदि हत्या भी हो जाए तो कोई नई बात नहीं होगी. यह ममता बनर्जी का लोकतंत्र है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. जानें पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी पर हुए हमले पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल के संदेशखली से पिछले दिनों एक बड़ी खबर सामने आई थी. यहां छापेमारी करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानों का दौर जारी है. इस बीच मामले पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि टीएमसी का मतलब ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ है. इसकी पुष्टि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने कर दी है. कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. आगे बीजेपी नेता ने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस, टीएमसी के साथ गठबंधन करती है. वहीं दूसरी तरफ उनके सबसे बड़े नेता कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को खतरा है. कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास कहने के लिए एक शब्द नहीं है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बताना चाहिए कि वे अधीर रंजन चौधरी की बात से सहमत हैं या नहीं…यह कैसा गठबंधन है?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा बंगाल की सरकार पर निशाना
आपको बता दें कि मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया, साथ ही आरोप लगाया कि बंगाल में लोकतंत्र स्पष्ट रूप से खत्म हो चुका है और ऐसा प्रतीत होता है कि बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार का नेतृत्व कर रहीं हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं है. ऐसा लगता है कि वहां किम जोंग-उन की सरकार है. वहीं अधीर रंजन ने कहा है कि यदि हत्या भी हो जाए तो कोई नई बात नहीं होगी. यह ममता बनर्जी का लोकतंत्र है.
#WATCH | On West Bengal Congress president Adhir Ranjan Chowdhury demanding president's rule in the disturbed area at least in the state, BJP leader Shehzad Poonawalla says, "TMC means 'Talibani Mindset and Culture' and this has been confirmed by no less than the tallest leader… https://t.co/aJ5thxlxcb pic.twitter.com/uh0LFRNpl8
— ANI (@ANI) January 7, 2024
Also Read: बंगाल के मंत्री का करीबी है शेख शाहजहां, संदेशखाली में है उसका दबदबा
ईडी की टीम पर हमला
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह खबर आई कि पश्चिम बंगाल में शाहजहां शेख के ठिकाने पर रेड करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जब पहुंची थी. तभी 200 के करीब ग्रामीणों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कुछ अधिकारी घायल हो गये थे. हमलावरों ने ईडी की टीम के वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी.
#WATCH | Patna, Bihar: On attack on ED team in West Bengal today, Union Minister Giriraj Singh says, "There is nothing like democracy in West Bengal. There seems to be a Kim Jong government there. Adhir Ranjan has said that it would not be new even if there is a murder… This is… pic.twitter.com/JS9PgJ68Jo
— ANI (@ANI) January 5, 2024
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बंगाल में जो सत्ता है वो इस पर ध्यान रखेगी. इनके पार्टी(TMC) में जो खतरनाक शख्स रहते हैं खूनी दरिंदे रखते हैं उनकी देखभाल सत्ताधारी पार्टी खुद करती है..बीजेपी रोहिंगया चिल्लाते चिल्लाते ध्रुवीकरण करने लगी है. आप लोग इतने दिन कहां थे? रोहिंगया दिल्ली और जम्मू में भी है आप कुछ नहीं कर पाए.