Loading election data...

कोलकाता से SAIL मुख्यालय हटाने से नाराजगी, अमित मित्रा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखी चिट्ठी

Bengal Latest News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को बंद करने और उसे राउरकेला या बोकारो में शिफ्ट करने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चिट्ठी भी लिखी है. इस खास चिट्ठी में अमित मित्रा ने सेल बोर्ड को फैसले पर दोबारा विचार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 3:18 PM

Bengal Latest News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को बंद करने और उसे राउरकेला या बोकारो में शिफ्ट करने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चिट्ठी भी लिखी है. इस खास चिट्ठी में अमित मित्रा ने सेल बोर्ड को फैसले पर दोबारा विचार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.

Also Read: भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौटने वाले मुकुल रॉय की केंद्रीय सुरक्षा वापस

अमित मित्रा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि आरएमडी यूनिट बंद करने के फैसले से बंगाल के दुर्गापुर और बर्नपुर यूनिट को कच्चे माल (लौह अयस्क) की आपूर्ति का कोई स्रोत नहीं बचेगा. सेल आरएमडी (कोलकाता) के कर्मचारी कोरोना संकट के समय बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इसे बंद करने का फैसला लिया गया तो बंगाल में स्थित दुर्गापुर और बर्नपुर इस्पात संयंत्रों का काम हद तक बाधित होगा. फैसले पर फिर विचार करना चाहिए.

कोलकाता से sail मुख्यालय हटाने से नाराजगी, अमित मित्रा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखी चिट्ठी 3

दूसरी तरफ तृणमूल नेता शुखेंदु शेखर रॉय का कहना है कि आरएमडी की स्थापना बंगाल में स्थित देश के प्रमुख इस्पात संयंत्रों का सही तरीके से मैनेजमेंट करने के लिए किया गया था. वित्त वर्ष 2020- 21 में सेल ने लगभग 3,470 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है. लाभ में आरएमडी (कोलकाता) ने भी अहम योगदान दिया है. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने आरएमडी को बंद करने का फैसला लिया है. कहीं ना कहीं केंद्र सरकार का फैसला बंगाल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

कोलकाता से sail मुख्यालय हटाने से नाराजगी, अमित मित्रा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखी चिट्ठी 4
Also Read: योग दिवस पर हेल्दी इंडिया की मुहिम, भारत और दुनिया को ‘योग की शक्ति’ बता रहा भारतीय योग संस्थान

दरअसल, बोर्ड ने कोलकाता में डिवीजन मुख्यालय को बंद करने का फैसला लिया था. इसे कोलकाता से राउरकेला स्टील प्लांट (ओडिशा) और बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड) में शिफ्ट करने की बात कही थी. इसी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ सेल के कर्मचारियों ने वेतन संशोधन की मांग को लेकर 30 जून को हड़ताल का ऐलान भी कर दिया है. ट्रेड यूनियन का कहना है केंद्र सरकार के फैसले से कंपनी की उत्पादन और खनन का काम प्रभावित होगा.

Next Article

Exit mobile version