28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में एंट्री नहीं दे रही पश्चिम बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah )ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal government) सरकार प्रवासी मजदूरों( Migrant labours ) को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. इसके कारण प्रवासी श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee )को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से अमित शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘‘अन्याय” है.

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. इसके कारण प्रवासी श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से अमित शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘‘अन्याय” है.

उम्मीद के मुताबिक नहीं मिल रहा सहयोग

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण सभी प्रवासी अपने घर नहीं जा पा रहे थे, जिसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग गंतव्य स्थानों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है. ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का संदर्भ देते हुए, गृह मंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है. शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है. शाह ने लिखा है कि, हमने पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग की अपेक्षा कि थी, पर पश्चिम बंगाल सरकार से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है.

Also Read: बंगाल में रह रहे सारे बांग्लादेशी भारतीय नागरिक हैं : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है. यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा. इसके कारण पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक अपने घर नहीं जा पायेंगे. बता दे कि अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गयी है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,981 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 95 लोगों की मौत हुई है जबकि 3320 नये मामले आये हैं. पश्चिम बंगाल की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में नौ लोगों की जान गयी है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1678 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 19,063 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद गुजरात में 7,402, दिल्ली में 6,318, तमिलनाडु में 6,009, राजस्थान में 3,579, मध्य प्रदेश में 3,341 और उत्तर प्रदेश में 3,214 लोग संक्रमित पाए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें