गजराज के कारण बंगाल में खौफ, जलपाईगुड़ी में हाथियों के झुंड से सहमे लोग, वन विभाग की टीम तैनात

Bengal Elephant Viral Video: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. गुरुवार की सुबह भी जलपाईगुड़ी जिले के कोतवाली थाना इलाके के पंचायत बारोपटिया स्थित बोदागंज जंगल के भामरी देवी मंदिर के पास हाथियों के एक झुंड को देखा गया. लोगों को करीब 50 से 60 हाथियों की मौजूदगी का पता चला. हाथियों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. डरे-सहमे लोगों ने तुरंत वन विभाग को हाथियों की मौजूदगी की खबर भी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 12:16 PM
an image

Bengal Elephant Viral Video: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. गुरुवार की सुबह भी जलपाईगुड़ी जिले के कोतवाली थाना इलाके के पंचायत बारोपटिया स्थित बोदागंज जंगल के भामरी देवी मंदिर के पास हाथियों के एक झुंड को देखा गया. लोगों को करीब 50 से 60 हाथियों की मौजूदगी का पता चला. हाथियों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. डरे-सहमे लोगों ने तुरंत वन विभाग को हाथियों की मौजूदगी की खबर भी दी.

वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की झुंड की निगरानी शुरू कर दी. हाथियों का झुंड एक कतार में आगे बढ़ता चला गया. हाथियों के झुंड की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उसे देखने के लिए जुट गए. इस दौरान खेतों में भी हाथियों को दौड़ते देखा गया. इलाके के लोगों ने बताया कि अक्सर मॉनसून के दौरान हाथियों का झुंड देखा जाता है. हाथियों के झुंड ने किसी तरह का नुकसान नहीं किया है. लेकिन, इलाके में हाथी का उत्पात अक्सर देखा जाता है.

Also Read: हाथी के आतंक से सहमा बंगाल, झाड़ग्राम में एक की मौत, सिलीगुड़ी जिले के चाय बागान में खौफ

पिछले दिनों झाड़ग्राम और सिलीगुड़ी जिले में भी हाथियों के हमले की खबर आई थी. बंगाल के जंगलमहल के झाड़ग्राम जिले में हाथियों के झुंड के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि, वन विभाग का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था. झाड़ग्राम प्रखंड के शालबनी के बोरिया में हाथी के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी. हाथी के हमले में वन विभाग का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

Also Read: UP NEWS : बरात में आया हाथी भड़का, 2 घंटे तक मचाया उत्पात, दूल्हा भी बग्घी से कूदकर भागा, देखें वीडियो

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मॉनसून आने के साथ हाथियों को आबादी वाले इलाके में देखा जाता है. अक्सर हाथी खाने की तलाश में जंगल से इंसानी आबादी वाले इलाकों का रूख करते हैं. इस दौरान वो तोड़फोड़ और फसलों को नुकसान भी करते हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को ग्रामीण भगाने की कोशिश करते हैं. इससे हाथी उग्र होकर हमले करने लगते हैं. विभाग ने लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है. यह भी कहा है कि अगर किसी को हाथी दिखता है तो तुरंत विभाग को खबर दें. हाथी को खुद भगाने की कोशिश ना करे.

Exit mobile version