State Elections 2021: पांच राज्यों के चुनाव में वोटरों को मिलेंगी ये सुविधाएं तो उम्मदवारों के लिए होंगे ये नियम, जानें चुनाव से जुड़ी पूरी गाइलाइन

5 State Election 2021 : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021), तमिलनाडु, असम (Assam Election 2021), केरल (Kerala Assembly Election) और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2021 12:14 PM

5 State Election 2021 : पांच राज्यों में होना वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कर दिया है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021), तमिलनाडु, असम (Assam Election 2021), केरल (Kerala Assembly Election) और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होंगे. सभी सीटों के लिए मतों की गिनती दो मई को होगी. तिथियों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गयी है. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में, जबकि असम में तीन चरणों (27 मार्च से छह अप्रैल) में मतदान संपन्न होंगे. इन चुनाव में मतदाताओं के लिए क्या होगा खास इसे देखें इस खबर में

मतदाताओं  के लिए ये होंगी सुविधाएं

  • टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 होगा जारी

  • हेल्पलाइन की मदद से वोटर तलाश सकते हैं अपना नाम

  • मतदाता वोटर कार्ड ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं

  • पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय व वेटिंग रूम, व्हील चेयर

  • ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे सभी मतदान केंद्र

  • सभी चुनावी राज्यों में पोलिंग बूथ बढ़ाये गये

इस बार चुनाव में ये होगा नया 

  • मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया

  • सभी चुनाव कर्मियों का कोविड टीकाकरण कराया जायेगा

  • ऑनलाइन नामांकन की भी व्यवस्था

एहतियात के लिए उठाये जायेंगे ये कदम

  • चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य, उल्लंघन पर कार्रवाई

  • संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

  • सभी चुनावी राज्यों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती, सभी जगह केंद्रीय पर्यवेक्षक

  • पश्चिम बंगाल के लिए दो विशेष पर्यवेक्षकों की होगी नियुक्ति

उम्मीदवारों के लिए होंगे ये नियम 

  • घर-घर प्रचार के लिए पांच ही लोगों को एक साथ जाने की अनुमति

  • रोडशो की भी अनुमति, चुनावी रैली के लिए पहले से तय होंगे मैदान

  • सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन भी होगा जमा

  • अापराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों के बारे में राजनीतिक दलों को लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर देनी होगी सूचना

बंगाल के 294 सीटों पर 8 चरणों में होगा चुनाव

चरण मतदान सीट

  • पहला 27 मार्च 30

  • दूसरा 1 अप्रैल 30

  • तीसरा 6 अप्रैल 31

  • चौथा 10 अप्रैल 44

  • पांचवां 17 अप्रैल 45

  • छठा 22 अप्रैल 43

  • सातवां 26 अप्रैल 36

  • आठवां 29 अप्रैल 35

असम के 126 सीटों पर तीन चरणों में होगा मतदान

चरण मतदान सीट

  • पहला 27 मार्च 47

  • दूसरा 1 अप्रैल 39

  • तीसरा 6 अप्रैल 40

राज्य मतदान सीट

  • तमिलनाडु 6 अप्रैल 234

  • केरल 6 अप्रैल 140

  • पुडुचेरी(यूटी) 6 अप्रैल 30

Next Article

Exit mobile version