West Bengal News पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रामपुरहाट की घटना (Rampurhat Incident) पर सीबीआई (CBI) जांच का आदेश दिया गया है. जहां 2 बच्चों सहित 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (Mamata Banerjee Government) और पुलिस प्रशासन अपराधियों को बचाने के लिए जांच को पटरी से उतारने पर आमादा है.
बीरभूम हिंसा को लेकर शनिवार को भी सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा. दरअसल, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया कि विपक्षी नेता शवों पर तुच्छ मानसिकता वाली राजनीति कर रहे हैं, जबकि बीजेपी (BJP) ने ममता बनर्जी नीत पार्टी पर हमलावरों को बचाने की कोशिश कर रहने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि प्रशासन बोगतुई गांव में हुई हिंसा की घटना में मारे गये 8 लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने में जुटा हुआ है.
CBI probe has been ordered on the Rampurhat incident where 8 persons, incl 2 children, were charred to death; this govt & police admin is hell-bent upon derailing the probe to save the criminals: West Bengal Congress chief Adhir Ranjan Chowdhury pic.twitter.com/i5UzG1z3jR
— ANI (@ANI) March 26, 2022
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) से मामले की जांच सीबीआई (CBI) को अपने हाथ में लेने का शुक्रवार को आदेश दिया था. साथ ही, एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भी मांगी है. कुणाल घोष ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार, सीबीआई को हमारी सरकार हर जरूरी मदद करेगी. हम इस नृशंस घटना में संलिप्त लोगों को न्याय के दायरे में लाना चाहते हैं. कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों से बात की है. एक एसआईटी गठित की गई है और कार्रवाई की जा रही है. यह सरकार के नेक इरादे को दर्शता है. हालांकि, विपक्ष शवों पर तुच्छ मानसिकता वाली राजनीति करने में लगी हुई है. भाजपा हर घटना की सीबीआई जांच चाहती है.
हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शनिवार को रामपुरहाट कस्बे में दो दिनों का धरना शुरू करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि तृणमूल के कई बड़े नेता इस घटना में संलिप्त हैं. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि तृणमूल के कई नेताओं के फोन कॉल की सूची खंगाली जाए तो सच्चाई स्वयं सामने आ जाएगी. बोगतुई का ममता द्वारा हेलीकॉप्टर से दौरा किये जाने पर बीजेपी ने तंज करते हुए कहा कि उनका जमीन से संपर्क खत्म हो गया है.