West Bengal News: बीरभूम में हुई हिंसा पर बीजेपी ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी, राज्यपाल के बयान पर भड़की ममता
West Bengal News पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा की घटना को लेकर बीजेपी ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी हिंसा प्रभावित स्थल का दौरान करने के साथ ही वहां से साक्ष्य एकत्र करेगी. इसके आधार पर एक रिपोर्ट भी तैयार किया जाएगा.
West Bengal News पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में बीजेपी ने सुकांत मजूमदार, भारती घोष, ब्रजलाल, सत्यपाल सिंह और केसी राममूर्ति को शामिल किया है. ये सभी हिंसा प्रभावित स्थल का दौरान करेंगे और वहां से साक्ष्य एकत्र करने के बाद एक रिपोर्ट बनाएंगे. हिंसा पर रिपोर्ट बनाने के बाद कमेटी इसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी. वहीं, कमेटी राज्य सरकार से पीड़ितों को राहत देने की मांग भी करेगी.
राज्यपाल के बयान पर भड़की ममता
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा पर बीजेपी ने जहां एक ओर कमेटी का गठन किया है वहीं दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बयान पर भड़की गई हैं. ममता बनर्जी ने राज्यपाल के बयान को व्यापक और गैर जरूरी बताया है. उन्होंने इस मामले में राज्यपाल को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने से बचना चाहिए. पत्र में यह भी संकेत दिया गया है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है.
#Birbhum incident, West Bengal | BJP forms a 5-member fact-finding committee comprising Sukanta Majumdar, Bharati Ghosh, Brajlal, Satyapal Singh, KC Ramamurthy to collect evidence from the affected site and submit a report; demands state govt to give relief to victims pic.twitter.com/mQow1Usm85
— ANI (@ANI) March 22, 2022
गृह मंत्रालय ने इस मामले में ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बीरभूम जिले में आग लगने से 8 लोगों की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. वहीं, पश्चिम बंगाल से बीजेपी के सांसदों के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की और इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और इस घटना के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.