Asansol By Polls 2022: बंगाल पहुंचे ‘बिहारी बाबू’, बोले- PM काशी से चुनाव लड़ सकते है, तो मैं बाहरी कैसे?

Asansol By Polls 2022: टीएमसी ने आसनसोल संसदीय सीट से बिहारी बाबू और बॉलीवुड के फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारने का एलान किया है. इसी के साथ बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर चर्चा में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 10:55 PM

Asansol By Polls 2022: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कमर कस ली है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने आसनसोल संसदीय सीट से बिहारी बाबू और बॉलीवुड के फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughana Sinha) को मैदान में उतारने का एलान किया है. इसी के साथ बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर चर्चा में हैं. इन सबके बीच, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आज पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंचे है.

काशी से चुनाव लड़ने वाले पीएम मोदी बाहरी नहीं, तो मैं कैसे?

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद आज आसनसोल पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एयरपोर्ट के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सच्चे मायने में एक ऐतिहासिक नेता हैं. मैं उनके निमंत्रण पर यहां हूं. मुझे आसनसोल और पश्चिम बंगाल की जनता पर भरोसा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि हम जीतेंगे, न्याय जीतेगा. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी से पूछिए कि अगर काशी से चुनाव लड़ने वाले पीएम मोदी बाहरी नहीं हैं, तो मैं बाहरी कैसे हो सकता हूं.


अपनी खामोशी तोड़ने की कोशिश में जुटे शत्रुघ्न सिन्हा

बता दें कि लगभग तीन दशकों तक भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने वर्ष 2019 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. हालांकि, कांग्रेस में उनका सफर मात्र 2 वर्षों का रहा. जुलाई 2021 में वे कांग्रेस छोड़ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के हो गये और अब लोकसभा के रास्ते राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खामोशी तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं, बिहारी बाबू के खिलाफ आसनसोल से बीजेपी ने अग्निमित्रा पाल को प्रत्याशी बनाने का एलान किया है. इससे आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.

बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आसनसोल लोकसभा सीट और 4 राज्यों की चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को कराने की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में आसनसोल संसदीय सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचहां और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में भी उपचुनाव होंगे.

Also Read: मणिपुरः दूसरी बार CM बनेंगे एन बीरेन सिंह, BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नेता

Next Article

Exit mobile version