Loading election data...

जिला परिषद सदस्य आरती हलदर के घर के करीब मिले तीन जिंदा बम, पति BJP के नेता, इलाके में दहशत

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में जिला परिषद सदस्य से तीन जिंदा बम मिलने की घटना से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक कालका थाना क्षेत्र के हाट कालना पंचायत के तलबोना इलाके में जिला परिषद सदस्य के घर के करीब मंगलवार की सुबह तीन जिंदा बम मिले. इन बमों को एक बैग में रखा गया था. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने जिंदा बमों को बैग समेत जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 4:06 PM

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में जिला परिषद सदस्य के घर के करीब से तीन जिंदा बम मिलने की घटना से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक कालका थाना क्षेत्र के हाट कालना पंचायत के तलबोना इलाके में जिला परिषद सदस्य के घर के करीब मंगलवार की सुबह तीन जिंदा बम मिले. इन बमों को बैग में रखा गया था. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों जिंदा बम बैग समेत जब्त कर लिया.

Also Read: Bengal Violence: जगदल में फायरिंग, एक घायल, पुलिस पर निकला अर्जुन सिंह का गुस्सा

पूर्व बर्दवान जिला परिषद की सदस्य आरती हलदर के मुताबिक सुबह करीब 5.30 बजे पड़ोस का एक व्यक्ति फूल लेने निकला था. उसी ने उनके घर के पास एक बैग देखा. जब उसने आकर सूचना दी तो हम लोगों ने बैग को जाकर देखा और पुलिस को खबर दी. पुलिस ने पहुंचकर बैग समेत बम जब्त कर लिया. आरती देवी ने बताया जिस सड़क पर बम रखे गए थे, वो उनके आने जाने का मुख्य मार्ग था. बम मिलने के बाद इलाके में दहशत है. सभी सच को जानना चाहते हैं.

जिला परिषद सदस्य आरती हलदर के पति और बीजेपी नेता शंकर हलदर के मुताबिक उन पर पहले भी कई बार हमले किए जा चुके हैं. उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उनके घर के बाहर बम मिल सकता है. यह किसने और क्यों किया? इस मामले की जल्द जांच होनी चाहिए?

Also Read: ममता की मुश्किलें बढ़ीं, बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की मानवाधिकार आयोग ने शुरू की जांच

जिला परिषद सदस्य के घर से बाहर मिले जिंदा बम के बाद लोग डरे हुए हैं. बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसने और किस मकसद से सड़क पर बम रखा है? पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा की घटनाएं जारी हैं. एक दिन पहले जगदल में एक शख्स को गोली मार दी गई थी. इसको लेकर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार से कई सवाल किए थे.

Next Article

Exit mobile version