Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में फेक कॉल सेंटर खुल गए हैं. इन कॉल सेंटर्स के जरिए लोगों को झांसा देकर अवैध वसूली की जाती है. ऐसे ही एक अवैध कॉल सेंटर का खुलासा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिलीगुड़ी के एक शॉपिंग मॉल के पास से अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर से 24 युवतियां और दो युवकों को पकड़ा है. इनसे पूछताछ हो रही है. सेंटर की सच्चाई भी पता लगाई जा रही है.
Also Read: कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद, 4 गिरफ्तार
बताया जाता है कि आए दिन पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर में छापेमारी करके लोगों को दबोच रही है. पैसे की लालच में स्थानीय युवतियों के साथ साथ बाहर की युवतियां भी फेक कॉल सेंटर में काम कर रही हैं. इन कॉल सेंटर्स की लड़कियों को लोगों को दिखावटी प्रेम में फंसाने का टारगेट दिया जाता है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने कमिश्नरेट के माटीगाड़ा थाना के एक शॉपिंग मॉल के पास रेड मारा. इस दौरान वहां पर ऑफिस ब्लॉक में अवैध रूप से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई. 24 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा गया. सभी लोगों को कॉल सेंटर के जरिए ठगते थे.
Also Read: बांकुड़ा : बारिश का मौसम आते ही बढ़ने लगे सर्पदंश के मामले, दहशत में किसान
पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में युवतियां कॉल सेंटर में काम कर रही थी. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक केयर सेंटर के प्रभारी थे. छापेमारी के दौरान पकड़ी गई लड़कियों को कॉल सेंटर से सीधे सिलीगुड़ी थाने की महिला प्रकोष्ठ लाया गया. स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप महिलाओं से पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. फिलहाल पुलिस ने ऑफिस को सील कर दिया है. शक है कि कॉल सेंटर के जरिए साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा था. हालांकि, पुलिस ने जांच की बात कही है. यह भी कहा है मास्टरमाइंड का पता लगाया जा रहा है.