TMC MP Arpita Ghosh Resignation तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अर्पिता घोष ने बुधवार को राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. अर्पिता घोष के इस्तीफे को राज्यसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है. राज्यसभा सचिवालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. अचानक इस्तीफा देकर उन्होंने अपने ही पार्टी के कई नेताओं को चौंका दिया है. बता दें कि अर्पिता घोष राज्यसभा में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.
अर्पिता घोष के इस्तीफे को लेकर राज्यसभा सचिवालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टीएमसी सांसद के इस्तीफे को राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने मंजूर भी कर लिया है. बता दें कि अर्पिता घोष उन सांसदों में शामिल थीं, जिनपर संसद में मॉनसून सत्र के दौरान हंगामा करने और मार्शलों से उलझने का आरोप लगा था. इस मामले में अर्पिता घोष को निलंबित भी किया गया था.
TMC's Arpita Ghosh has resigned as Rajya Sabha MP. Her resignation has been accepted by the Chairman of the House: Rajya Sabha pic.twitter.com/iHgwa8nUSt
— ANI (@ANI) September 15, 2021
थियेटर डायरेक्शन और अभिनय के क्षेत्र से जुड़ीं अर्पिता घोष ने साल 2010 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. कहा जा रहा है कि अर्पिता घोष को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अर्पिता घोष के इस्तीफे को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है.
Also Read: टूरिस्ट वीजा को फिर से शुरू करने की तैयारी में सरकार, कोविड महामारी के चलते 1.5 साल से था बंद