West Bengal Violence: गृह मंत्री से मिला बंगाल BJP का प्रतिनिधिमंडल, बीरभूम हिंसा मामले पर ममता सरकार तलब

West Bengal Violence पश्चिम बंगाल में हुए नरसंहार के बाद प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला. गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने चुनाव के बाद से प्रदेश में जारी चुनावी हिंसा और बंगाल की गिरती कानून व्यवस्था के प्रति चिंता जतायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 5:43 PM
an image

West Bengal Violence पश्चिम बंगाल में हुए नरसंहार के बाद प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला. गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने चुनाव के बाद से प्रदेश में जारी चुनावी हिंसा और बंगाल की गिरती कानून व्यवस्था के प्रति चिंता जतायी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सोमवार को हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. इस मामले पर गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

गृह मंत्रालय से एक टीम बंगाल जाएगी और निरीक्षण करेगी: सुकांता मजूमदार

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हम सात सांसदों की टीम लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने गए थे. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वो 72 घंटे में घटना की रिपोर्ट लेंगे. सुकांता मजूमदार ने कहा कि बीरभूम में जो घटना घटी है वो मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं इसलिए कानून व्यवस्था का संज्ञान लेने के लिए गृह मंत्रालय से एक टीम जाएगी और निरीक्षण करेगी.


जांच के लिए SIT का गठन

इससे पहले पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने मंगलवार दोपहर को बताया कि इस हिंसा में 10 नहीं बल्कि 8 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह एक घर से 7 शव बरामद हुए हैं. दस मौत की खबर थी, लेकिन संख्या गलत थी. इसमें कुल 8 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है. बंगाल के डीजीपी ने बताया कि कल रात टीएमसी नेता बहादुर शेख की हत्या की खबर के एक घंटे बाद पास के 7 से 8 घरों में आग लगा दी गई. इस मामले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एसडीपीओ और रामपुरहाट के इंचार्ज को उनके पद से हटा दिया गया है.

Also Read: Jammu Kashmir News: 2018 के बाद से सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं में आई कमी, गृह राज्य मंत्री ने दी जानकारी

Exit mobile version