पश्चिमी विक्षोभ से ठंड बढ़ी, देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Rain and Snowfall Alert: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
Rain and Snowfall Alert: देशभर में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने शीतलहर को और बढ़ा दिया है. शनिवार 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. रविवार 29 दिसंबर को भी बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी भारी परेशानी का कारण बनेगा. दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश जारी है.
शनिवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखी गई. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी के यमुनोत्री में डेढ़ फीट तक बर्फबारी हो चुकी है और यहां भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: 8 सेकेंड और हवाई जहाज में तेज धमाका, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में भारी बर्फबारी हो सकती है और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
केंद्र सरकार के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से तीन से सात किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव आया है. अगले दो-तीन दिनों तक इन राज्यों में बारिश, कोहरा, धुंध और ओस की बूंदों का अनुभव हो सकता है. आने वाले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश या बादल रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: बलिया में ओपी राजभर बोले- ‘राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी’