21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो टल गया कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, जांच से छूट देने की सलाह क्यों दे रहा आईसीएमआर ? पढ़ें रिपोर्ट

बताते चलें कि सोमवार 10 जनवरी को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक नई एडवाइजरी की है, जिसमें यह कहा गया है कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच करने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आने लगे हैं और केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारें लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रही हैं. संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच कराने की बात कही जा रही है. इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने नई एडवाइजरी जारी कर जांच से छूट देने की सलाह दी है. आईसीएमआर की ओर से जारी एडवाइजरी से हर किसी के मन में एक सवाल पैदा हो रहा है कि क्या भारत से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा टल गया है?

आईसीएमआर की नई एडवाइजरी जारी

बताते चलें कि सोमवार 10 जनवरी को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक नई एडवाइजरी की है, जिसमें यह कहा गया है कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच करने की जरूरत नहीं है. इसमें कहा गया है कि जांच की तब तक जरूरत नहीं है, जब तक कि संबंधित व्यक्ति की पहचान उम्र या फिर अन्य बीमारियों से पीड़ित होने की वजह से ‘अधिक जोखिम’ वाले लोगों के तौर पर न की गई हो.

इंटर स्टेट यात्रा करने वालों की जांच जरूरी नहीं

इसके साथ ही, आईसीएमआर की एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले लोगों को भी जांच कराने की जरूरत नहीं है. इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जांच या तो आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए ही की जा सकती है.

किन परिस्थिति में कोरोना जांच जरूरी?

आईसीएमआर की एडवाइजरी में कहा गया है कि प्वाइंट आफ केयर टेस्ट (घर या स्व-जांच या आरएटी) और मॉल्युकर टेस्ट में एक पॉजिटिव को जांच दोहराए बिना संक्रमित माना जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले व्यक्तियों जिनकी घर या स्व जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें आरएटी को आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए.

Also Read: Third Wave: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, प्रतिदिन 4 से 8 लाख केस, पढ़ें रिपोर्ट
केंद्र ने की समीक्षा बैठक

हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का अपील की है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि से लड़ने की तैयारी में कोई कमी न हो. मांडविया ने साथ ही महामारी के निर्बाध प्रबंधन के लिए समग्र तालमेल बनाए रखने पर भी जोर दिया. मांडविया ने साथ ही यह भी दोहराया कि केंद्र कोविड-19 को काबू में करने के लिए राज्यों का सहयोग करने को समर्पित है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ईसीआरपी-दो के तहत सहायता प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें