क्या होगा राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू हुई जो 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. इस यात्रा के समय पर बड़े कांग्रेसी नेता ने सवाल उठा चुके हैं.
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को राहुल गांधी लीड कर रहे हैं जो 14 जनवरी को मणिपुर से निकाली गई है. असम में इस यात्रा को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसके बाद जब राहुल गांधी यात्रा को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे तो सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच तनाव देखने को मिला. इन सबके बीच कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि पार्टी को पश्चिम बंगाल में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कुछ जनसभाओं के आयोजन को मंजूरी प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके इस बयान पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, और कहा है कि कांग्रेस नेता बीजेपी के स्वर में स्वर मिलाने का काम कर रहे हैं. इस बीच सबके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर राहुल गांधी की इस यात्रा का क्या होगा?
Also Read: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लगी ब्रेक, बंगाल से अचानक लौटे दिल्ली, जानें क्या है मामला