देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुते तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में इस तरह से कोरोना मामलों का बढ़ना केंद्र और दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की और केंद्र की ओर से दिल्ली को मदद देने का विश्वास दिलाया. बैठक के दौरान दिल्ली को कोरोना मुक्त करने के उपायों पर चर्चा की गयी . इस दौरान टेस्टिंग रेट को दोगुना करने, मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कोच का इस्तेमाल और आरोग्य सेतु एप पर बात हुई. बैठक के बाद अमित शाह ने ट्रीपल टी का प्लान रखा.
टेस्टिंग रेट को दोगुना करना
दिल्ली में कोरोना मामलों की जांच में तेजी लायी जायेगी. दिल्ली के एलजी और मुख्यमंत्री से बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा. इसके फिर 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जायेगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.
ट्रेन के कोच का होगा इस्तेमाल
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इन रेलवे कोच से दिल्ली में बेड की संख्या 8000 हो जायेगी. इन कोच को इस तरह से तैयार किया जायेगा कि इसमे कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
ट्रेसिंग के लिए आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड बढ़ाया जायेगा
अमित शाह ने बताया कि दिल्ली में कोरोना रोकथाम के लिए कन्टेनमेंट जोन में कॉन्टेक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा. इस सर्वे कि रिपोर्ट रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो सके इसके लिए दिल्ली में हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by: Pawan Singh