क्या है ई पासपोर्ट, कैसे मिलेगा और क्या होगा लाभ ?

तकनीक बदल रही है, बढ़ रही है इस बदलती और आगे बढ़ती तकनीक को लेकर बजट में कई तरह की योजनाओं पर फोकस करने की रणनीति बनी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में ई-पासपोर्ट का ऐलान किया है.

By PankajKumar Pathak | February 2, 2022 5:10 PM
an image

तकनीक बदल रही है, बढ़ रही है इस बदलती और आगे बढ़ती तकनीक को लेकर बजट में कई तरह की योजनाओं पर फोकस करने की रणनीति बनी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में ई-पासपोर्ट का ऐलान किया है. ई पासपोर्ट से आपको क्या लाभ होगा ? यह पासपोर्ट कैसा होगा ? ऐसे कई सवाल किये जा रहे हैं. आइये इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

कैसा होगा ई पासपोर्ट 

निर्मला सीतरमण ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण के दौरान कहा, अब विदेश यात्रा के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे, जिसमें एक चिप लगा होगा. ई-पासपोर्ट की मदद से विदेश जाने में आसानी होगी. ई-पासपोर्ट बिलकुल सामान्य पासपोर्ट की तरह होगा. इसमें सबसे खास होगा कि इसमें एक चिप लगी होगी. छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप कई बड़े – बड़े काम करेगी इस चिप में आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता सहित कई जरूरी जानकारियां होंगी. इस चिप की मदद से इमीग्रेशन काउंटर्स पर आपको कम समय बितना होगा. यात्री डिटेल्स आसानी से तुरंत वेरिफाइड होगी.

इलेक्ट्रॉनिक चिप वाली पासपोर्ट कैसे मिलेगी क्या करना होगा ?

यह इलेक्ट्रॉनिक चिप वाली पासपोर्ट कैसे मिलेगी क्या करना होगा ? इसका जवाब है कि अगर आपके पास पासपोर्ट है तो उसे अपग्रेड करा सकेंगे. नये पासपोर्ट में यह सुविधा होगी लेकिन पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में अभी कोई बदलाव नहीं होगा. ऐसा नहीं है कि भारत ही पहला देश है जो इसकी शुरुआत कर रहा है इससे पहले ई-पासपोर्ट का कॉन्सेप्ट मलेशिया अपना रहा है. इसे साल 1998 में ही लांच कर दिया गया था.

100 से ज्यादा देशों में ई पासपोर्ट 

इसके बाद कई देशों ने इसे अपनाया है अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी सहित लगभग 100 से ज्यादा देशों में ई-पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर साल 2008 में 20 हजार ई-पासपोर्ट राजनयिकों के लिए जारी किया गया था. इसके सफल के इस्तेमाल के बाद ही सरकार पूरी रणनीति के तहत ई पासपोर्ट को अब सभी के लिए जारी करने जा रही है.

Exit mobile version