Gruha Jyothi Scheme: क्या है गृह ज्योति योजना? सिद्धारमैया सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में जानें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कलबुर्गी में गृह ज्योति योजना के शुभारंभ के दौरान कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी आलोचना करते हुए कहा कि अगर कर्नाटक में मुफ्त योजनाएं लागू की गईं तो राज्य दिवालिया हो जाएगा. हमने योजनाओं के लिए धन आवंटित किया है लेकिन उस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

By ArbindKumar Mishra | August 5, 2023 8:46 PM

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही सिद्धारमैया की अगुआई में कांग्रेस पार्टी अपनी पांच गारंटियों को पूरा करने में लग गयी है. इसके तहत गृह ज्योति योजना की शुरुआत कर्नाटक में हो चुकी है. सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य के अन्य मंत्रियों के साथ कलबुर्गी में गृह ज्योति योजना की शुरुआत की.

क्या है गृह ज्योति योजना

गृह ज्योति योजना के तहत सिद्धारमैया सरकर ने 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इसे अपनी चुनावी वादों में शुमार किया था. इस योजना का लाभ केवल गृह स्वामी ही नहीं, बल्कि उनके घरों में रहने वाले किरायेदार भी ले सकेंगे. ऊर्जा मंत्री के जे जॉर्ज ने बताया कि अब तक 1.42 करोड़ परिवारों ने ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि यह कोई मुफ्त योजना नहीं है, यह संकट में फंसे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए है.

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर बोला हमला

सिद्धरमैया ने कहा, हमने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. गृह ज्योति के तहत 2.14 करोड़ उपभोक्ता पात्र हैं और 1.42 करोड़ परिवारों ने पंजीकरण कराया है. यह योजना एक जुलाई से लागू हो गई है, क्योंकि जुलाई की बिजली खपत का बिल अगस्त की शुरुआत में आयेगा, इसकी औपचारिक शुरुआत आज की जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास का कर्नाटक मॉडल होगा. उन्होंने कहा कि पांच चुनावी गारंटी को लागू करने के साथ-साथ, उनकी सरकार बजट में घोषित 76 वादों को लागू करेगी और भाजपा को देशभर के सभी राज्यों में गारंटी लागू करने की चुनौती दी. सिद्धरमैया ने कहा, हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करेंगे, इसमें किसी को संदेह करने की जरूरत नहीं है. विपक्ष गलत सूचना फैला रहा है कि पांच गारंटी लागू करना संभव नहीं है. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री ने भी पुणे में कहा है कि यदि गारंटियों को लागू किया गया तो कर्नाटक को आर्थिक दिवालियापन का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि हम पांच गारंटी लागू करेंगे, इसके लिए हमने बजट में पैसा आवंटित किया है. कर्नाटक दिवालिया नहीं है. असल में नरेंद्र मोदी ने इस देश को दिवालिया बनाया है, हमने नहीं.

Also Read: ADR रिपोर्ट: देश के 4001 विधायकों के पास 54545 करोड़ की संपत्ति, कर्नाटक के MLA सबसे अमीर

कर्नाटक में फ्री बिजली का लाभ कैसे लें

कर्नाटक में गृह ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को sevasindhugs.karnataka.gov.in में जाना होगा. जिसमें उपभोक्ताओं को कस्टम-मेड पेज पर जाना होगा. वहां बिजली बिल की ग्राहक आईडी, अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसे सरकार की ओर से इतना आसान बनाया गया है कि उपभोक्ता अपने घर पर मोबाइल या फिर लैपटॉप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.

गृह ज्योति’ योजना कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादों में से एक

‘गृह ज्योति’ योजना 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादों में से एक है. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया और केवल कर्नाटक को लूटा. उन्होंने पूछा, भाजपा के नेता विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है. उन्हें क्या नैतिक अधिकार हैं? सिद्धारमैया ने दावा किया कि भाजपा ने 10 घंटे मुफ्त बिजली, कृषि ऋण माफ करने और सिंचाई पर 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने आदि जैसे अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया.

बिजली दरों में 2.89 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि पर बिजेपी हमलावर

पिछले दिनों भाजपा ने राज्य में बिजली दरों में 2.89 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि करने को लेकर भी कांग्रेस सरकार की निंदा की थी. बीजेपी ने राज्यभर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की पांच गारंटी योजना क्या है

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में कर्नाटक की जनता को योजनाओं की सौगात देने के लिए ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया था. इन वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना की शुरुआत 24 अगस्त को की जाएगी और ‘युवा निधि’ की शुरुआत दिसंबर के अंत या जनवरी तक की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version