13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ladla Bhai Yojana: क्या है लाडला भाई योजना? इन युवाओं के खाते में हर महीने आएंगे 10000 रुपये

Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 6000 रुपये से लेकर 10 रुपये तक देने का ऐलान किया है.

Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने रोजगार सृजन के लिए लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojana) की घोषणा की. इस योजना को लाड़ली बहन योजना (Ladli Bahan Yojna) के तर्ज पर लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत शिंदे सरकार युवाओं को हर महीने 6000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

लाडला भाई योजना में क्या है खास

12वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने दिए जाएंगे 6000 रुपये
डिप्लोमाधारी युवाओं को सरकार हर महीने 8000 रुपये देगी.
जबकि स्नातक पास युवाओं को सरकार हर महीने 10000 रुपये देगी.

सरकार इन युवाओं को देगी पैसा

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने जो लाडला भाई योजना लेकर आने वाली है, उसमें युवाओं को पैसे लेने के लिए अप्रेंटिसशिप से गुजरना होगा और इस दौरान उनके अनुभव के आधार पर नौकरी मिलेगी. इस दौरान सरकार अप्रेंटिसशिप करने वाले युवाओं को पैसे देगी.

क्या बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाडला भाई योजना की घोषणा करने के साथ कहा, हम प्रदेश के साथ देश के उद्योग जगत को कुशल युवा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, इस योजना के तहत युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप करना होगा और अनुभव के आधार पर उन्हें नौकरी मिलेगी.

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने योजना को बताया जुमला

सीएम शिंदे की ‘लाडला भाई योजना’ पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, सरकार को साल भर की पूरी राशि देनी चाहिए. लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं है. यह एक ‘जुमला’ है. वजीफा केवल कौशल विकास छात्रों को दिया जाएगा.

संजय राउत ने भी शिंदे सरकार पर बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद संजय राउत ने भी एकनाथ शिंदे सरकार पर योजना के बहाने जमकर हमला किया. राउत ने कहा, चुनाव से पहले सरकार को सब याद आएंगे. उन्होंने शिंदे पर हमला करते हुए कहा, मुख्यमंत्री खजाना से वोट खरीदना चाहते हैं.

Also Read: Karnataka Reservation: 100% आरक्षण की खबर से बवाल, महिषी रिपोर्ट के आधार पर तैयार हुआ बिल, जानें क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें