11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hamas-Israel War: क्या है ऑपरेशन अजय? इजराइल में फंसे भारतीयों को कैसे वापस लाया जाएगा जानें

Hamas-Israel War: विशेष चार्टर्ड उड़ान से भारतीयों को वापस लाने का काम किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया जाएगा. जानें ऑपरेशन अजय के बारे में ये खास बातें

Hamas-Israel War: भारत ने इजराइल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास के आतंकियों और इजराइल के बीच युद्ध जारी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. बताया जा रहा है कि भारतीयों के पहले जत्थे को गुरुवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है. आइए जानते हैं ‘ऑपरेशन अजय’ के बारे में खास बातें

1. ऑपरेशन अजय टेक्निकली रूप से निकासी ऑपरेशन नहीं है. यह इजराइल से अपने नागरिकों को वापस लाने का एक अभियान है.

2. विशेष चार्टर्ड उड़ान से भारतीयों को वापस लाने का काम किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया जाएगा.

3. इसराइल में जो भारतीय हैं यदि वे वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें इस ऑपरेशन में सुविधा होगी. इज़राइल में छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों सहित लगभग 18,000 भारतीय हैं.

Undefined
Hamas-israel war: क्या है ऑपरेशन अजय? इजराइल में फंसे भारतीयों को कैसे वापस लाया जाएगा जानें 4

4. विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारे जो नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च कर रहा हूं.

5. बताया जा रहा है कि पहली उड़ान गुरुवार को है क्योंकि तेल अवीव में दूतावास ने इज़राइल में पंजीकृत भारतीयों के पहले बैच को ईमेल किया है. मिशन ने कहा, “अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा.”

6. इजराइल में भारतीय दूतावास ने जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि उसने गुरुवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा गया, अगली उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजे जाएंगे.

Undefined
Hamas-israel war: क्या है ऑपरेशन अजय? इजराइल में फंसे भारतीयों को कैसे वापस लाया जाएगा जानें 5

7. नई दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटे इजरायल और फिलिस्तीन की स्थिति पर नजर रख रहा है. नियंत्रण कक्ष के लिए फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 हैं, और ईमेल आईडी सिचुएशनरूम@mea.gov.in है.

8. भारतीय दूतावास की 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 और ईमेल आईडी cons1.telaviv@mea.gov.in है जिसपर कोई अपने मैसेज दे सकता है.

Also Read: Hamas and Israel War Updates: ‘धरती से हमास का हर निशान मिटा देंगे’, इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने खाई कसम

9. मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने कहा कि उन्हें मौजूदा युद्ध में किसी भारतीय नागरिक के घायल होने या मारे जाने की कोई जानकारी नहीं है. जब संघर्ष शुरू हुआ तब अभिनेत्री नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इज़राइल में थीं. उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाया गया.

10. युद्ध शुरू होने के वक्त राज्यसभा सदस्य वानवेइरॉय खारलुखी सहित मेघालय के लगभग 27 लोग बेथलहम में फंसे हुए थे. विदेश मंत्रालय ने मिस्र में उनके सुरक्षित प्रवेश की व्यवस्था की.

Undefined
Hamas-israel war: क्या है ऑपरेशन अजय? इजराइल में फंसे भारतीयों को कैसे वापस लाया जाएगा जानें 6

इस बीच आपको बता दें कि इजराइल गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे एक के बाद कई इलाके मलबे में तब्दील होते नजर आ रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के सारे आतंकी हमारे लिए अब मुर्दा, हमास को जड़ से खत्म कर देंगे. नेतन्याहू की नई वॉर कैबिनेट ने कसम खाई है कि हमास को धरती से मिटा देंगे. इस बीच NATO चीफ ने कहा है कि इजरायल के पास खुद की रक्षा करने के सारे कारण, मासूमों की जान नहीं जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें