17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni, कंगना रनौत, PM Modi, रामदेव समेत इन सेलिब्रिटियों को मिली है ये विशेष SPG सुरक्षा, VIPs के लिए देश में है 6 सुरक्षा चक्र

What Is SPG, NSG, X, Y, Y+, Z, Z+ Security, Details : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah), रामदेव (Baba Ramdev), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत अन्य सेलिब्रिटियों या वीआईपी और वीवीआईपी को देश में मोटे तौर पर छह प्रकार की सुरक्षा कवर दी जाती है. इसे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के नाम से भी जाना जाता है. इसमें मुख्य तौर पर एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड, जेड-प्लस और एसपीजी सुरक्षा होती है.

What Is SPG, NSG, X, Y, Y+, Z, Z+ Security, Details : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah), रामदेव (Baba Ramdev), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत अन्य सेलिब्रिटियों या वीआईपी और वीवीआईपी को देश में मोटे तौर पर छह प्रकार की सुरक्षा कवर दी जाती है. इसे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के नाम से भी जाना जाता है. इसमें मुख्य तौर पर एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड, जेड-प्लस और एसपीजी सुरक्षा होती है. प्रधानमंत्री मोदी को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है. आइये जानते हैं और किन्हें कौन सी सुरक्षा मिली हुई है. इनमें कितने सुरक्षाकर्मी और कमांडो शामिल होते हैं..

X सुरक्षा कवच

X सुरक्षा कवच में सबसे कम आर्म्ड फोर्स होते हैं. इसे सुरक्षा का सबसे निचला स्तर माना गया है. इस सुरक्षा में केवल 2 सशस्त्र पुलिस होते हैं. इसमें कोई कमांडो नहीं दिया जाता है. बहुत सेलिब्रिटियों को यह सुरक्षा मिली हुई है.

Y + सुरक्षा

हाल में हुए कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के बाद उन्हें Y + सुरक्षा दी गई. इसमें कुल 11 से अधिक सुरक्षाकर्मी उनके इर्द-गिर्द रहते हैं और रखवाली करते हैं. इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है. इनमें दो एनएसजी कमांडो होते हैं.

Y सुरक्षा

आपको बता दें कि Y सुरक्षा Y+ से बहुत हद तक भिन्न होती है. Y के पास दो बंदूकधारी मोबाइल सुरक्षाकर्मी होते हैं. कुल मिलाकर इसमें एक एनएसजी कमांडो सहित 11 सुरक्षाकर्मी होते है.

Z + सुरक्षा

Z + सुरक्षा में कुल 55 पुलिसबल होते हैं, जिसमें 10 NSG कमांडो शामिल होते हैं. प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग लिया होता है. वे निहत्थे लड़ने में भी बाकी फोर्स के मुकाबले विशेष रूप से तैयार होते हैं. इनमें आधुनिक बंदूकों से सुसज्जित धारी 5 मोबाइल पुलिस होते हैं. आपको बता दें कि देश में केवल 12-17 वीआईपी को ही Z + सुरक्षा दी जाती है. इसमें परिवार की सुरक्षा के लिए दो (8 प्लस) सुरक्षाकर्मी होते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य को यही सुरक्षा मिली हुई है.

Z सुरक्षा

वहीं, Z सुरक्षा में कुल चार एनएसजी कमांडो होते हैं. इन्हें मिलाकर टीम में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं. जिनमें 4-5 बंदूकधारी मोबाइल पुलिस भी शामिल होते हैं. जेड श्रेणी में एक एस्कॉर्ट कार भी दी जाती है. आपको बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव, महेंद्र सिंह धौनी समेत अन्य कुछ अन्य नेता-अभिनेताओं को जेड सुरक्षा प्रदान की गयी है.

एसपीजी सुरक्षा (SPG Security)

दूसरी ओर विशेष सुरक्षा समूह एसपीजी (SPG) केवल भारत के प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधान मंत्री और उनके तत्काल परिवारों के सदस्यों को ही सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें एनएसजी (NSG) के कई कर्मी ही एसपीजी (SPG) के तौर पर सुरक्षा देते हैं.

आपको बता दें कि निवास और मोबाइल सुरक्षा के लिए विभिन्न बल लगे हो सकते हैं. इसमें कई सुरक्षाकर्ताओं को राज्य पुलिस से आवास की सुरक्षा करने को मिलती है. लेकिन, एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सीआपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), आईटीबीपी (ITBP) आदि के जवान शामिल हो सकते हैं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें