25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election: क्या है ‘40% कमीशन’ का आरोप? जिसे लेकर राहुल समेत पूरी कांग्रेस कर्नाटक सरकार पर है हमलावर

कांग्रेस ने '40% कमीशन चार्ज' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर नए सिरे से हमला किया है, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर उसी तर्ज पर हमला किया और इसे '40% सरकार' कहा.

कांग्रेस ने ‘40% कमीशन चार्ज’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर नए सिरे से हमला किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दक्षिणपंथी पार्टी ‘कर्नाटक के गौरव को कम करने के बारे में बात करती है और महत्वपूर्ण मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करती है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर कहा कि राज्य में लोग ‘40% कमीशन से थक चुके हैं, वे 100% प्रतिबद्धता वाली सरकार चाहते हैं.

राहुल गांधी ने भी लगाया 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप  

वहीं रविवार को, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर उसी तर्ज पर हमला किया और इसे ‘40% सरकार’ कहा, इधर, सीएम बोम्मई ने वायनाड के सांसद पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के कथित घोटालों पर उन्हें चार्जशीट भेजी थी, बोम्मई ने कहा, “40% कमीशन चार्जशीट राहुल गांधी पर है.

क्या है ‘40% कमीशन’ विवाद?

आपको बताएं की बेलगावी स्थित ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के बाद अप्रैल, 2022 में ‘40% कमीशन’ विवाद शुरू हो गया, जिन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा पर एक सरकारी परियोजना के लिए 40% कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया था.

ठेकेदारों के संघ ने विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप  लगाए 

इसी तरह, ठेकेदारों के संघ ने विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार और राज्य सरकार द्वारा बिलों का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ के तत्कालीन अध्यक्ष ने पिछले साल दावा किया था कि स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा था क्योंकि उच्च भ्रष्टाचार के कारण दूसरे राज्यों के लोगों को सरकारी आदेश मिले थे. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, जिसके 2,480 सदस्य हैं, ने पिछले साल आरोप लगाया था कि सरकार ने दिसंबर 2021 से बिलों को मंजूरी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें