‘I-N-D-I-A ’ और ‘भारत’ को लेकर सियासी जंग, क्या जुड़ने से पहले बिखर जायेगा विपक्ष
विपक्षी दलों ने 'इंडिया' नाम से नये गठबंधन की घोषणा तो जरूर कर दी है, लेकिन अब इस नाम को लेकर ही विवाद शुरू हो चुका है. बीजेपी ने इस नाम पर घोर आपत्ति दर्ज करायी है, तो विपक्षी पार्टियों में भी इस नाम पर विवाद बढ़ता जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी की अगुआई में 38 दलों की NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को विपक्ष की 26 पार्टियां ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A ) नाम से गठबंधन बनाकर टक्कर देने की तैयारी में हैं. लेकिन अब ‘इंडिया’ नाम को लेकर ही सियासी जंग शुरू हो गयी है.
क्या है I-N-D-I-A
दरअसल विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए मंगलवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ नाम से नये गठबंधन की घोषणा की. विपक्षी दल इस नाम के सहारे 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराजित करने की तैयारी में है.
‘I-N-D-I-A’ को लेकर बवाल
विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ नाम से नये गठबंधन की घोषणा तो जरूर कर दी है, लेकिन अब इस नाम को लेकर ही विवाद शुरू हो चुका है. बीजेपी ने इस नाम पर घोर आपत्ति दर्ज करायी है, तो विपक्षी पार्टियों में भी इस नाम पर विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी में इसको लेकर वाद-विवाद जारी है. राहुल गांधी ने कहा, अब लड़ाई ‘इंडिया और नरेन्द्र मोदी’ के बीच है. दूसरी ओर बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नये नाम पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि अंग्रेजों ने देश का नाम ‘इंडिया’ रखा था.
विपक्ष की ‘I-N-D-I-A’ पर बीजेपी ने बोला हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन के इस नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि अब लड़ाई ‘इंडिया और नरेन्द्र मोदी’ के बीच है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी. वहीं बीजेपी ने कहा, गठबंधन को नया नाम देने से उनका चरित्र नहीं बदलेगा और 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई भारत माता बनाम इंडिया होने जा रही है. भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, नाम बदलने से चरित्र नहीं बदलता. राष्ट्रीय लोक जनता दल के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह ने विपक्ष के नये गठबंधन ‘इंडिया’ को उन लोगों का समूह करार दिया, जो जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी जेबें भरते हैं और गरीब लोगों का खून चूसते हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, हमारा सभ्यतागत संघर्ष ‘इंडिया और भारत’ के आसपास केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम ‘इंडिया’ रखा. हमें औपनिवेशिक विरासतों से खुद को मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला राजग 2024 में फिर से सत्ता में वापस आएगा.
‘I-N-D-I-A’ नाम को लेकर विपक्षी दलों में एकमत नहीं, क्या बनने से पहले की टूट जाएगी एकता
ऐसी खबर आ रही है कि ‘इंडिया’ नाम को लेकर विपक्षी दलों में एकमत नहीं है. कई पार्टियों को इस नाम पर आपत्ति है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, I.N.D.I.A नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त लोग नहीं हैं. इंडिया नाम पर पार्टी नहीं है क्या, भारतीय जनता पार्टी में भी भारत है. मोदी इंडिया का मतलब क्या था?…इस देश का हर नागरिक इंडिया है. जिस प्रकार की सरकार ये चल रहे हैं उसके खिलाफ I.N.D.I.A चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. इससे पहले विपक्षी एकतो को उस समय झटका लगा था, जब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों की बैठक से दूरी बना ली थी. पटना में हुई बैठक में केजरीवाल शामिल तो हुए थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली लौट गये. उन्होंने साफ कर दिया, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस सपोर्ट नहीं करेगी, तो वह विपक्षी एकता में शामिल नहीं होंगे.
सीताराम येचुरी ने कहा, कांग्रेस और टीएमसी से गठबंधन का कोई इरादा नहीं
विपक्षी एकता के बीच सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने साफ कर दिया है कि विपक्षी एकता के बीच उन्होंने तय किया है कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के साथ किसी भी हाल में गठबंधन नहीं करेंगे. बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी.
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में ‘इंडिया’ नाम तय
गौरतलब है कि बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में दो दिवसीय बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ तय करने के साथ ही यह भी फैसला किया कि इसका (गठबंधन का) एक संयोजक होगा और 11 सदस्यीय समन्वय समिति होगी.
विपक्षी दलों की बैठक में कौन हुए शामिल?
विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.
विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन
अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है. सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा.